STORYMIRROR

Nand Kumar

Tragedy

2  

Nand Kumar

Tragedy

सुशांत तुम क्यों हुए शान्त

सुशांत तुम क्यों हुए शान्त

1 min
173

सुशांत सिंह राजपूत एक बेहद मिलनसार हंसमुख अभिनेता रहे ।मुझे उनकी अभिनय की कला बहुत ही अच्छी लगती है । वे पात्रो का ऐसा सजीव अभिनय करते थे कि मानो पात्र जीवंत हो गया है ।

उन्होंने कई नाटको एवं फिल्मो मे काम किया।उनके द्वारा अभिनीत वायोपिक फिल्म मे उनका धोनी का किरदार मुझे बहुत पसन्द आया ।अभिनय उनका शौक था जिसके लिए उन्होंने इन्जीनियरिग की पढाई तक छोड़ दी।सुशांत की अप्रतिम मुस्कान और भोलापन मुझे बेहद पसंद था। उनकी समाज को एक नई दिशा देने बाली सोच थी ।

लेकिन पता नही उनके जीवन मे क्या उथल-पुथल हुई जो आज वह हम सब को छोड़कर शान्त हो शान्ति की गोद मे सो गये।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy