Ruchika Rana

Tragedy

4  

Ruchika Rana

Tragedy

सरकारी तंत्र

सरकारी तंत्र

1 min
352


वो कोई ऑटो स्टैंड या बस स्टैंड नहीं था,लेकिन एक चौराहा होने के कारण हर समय यहाँ आठ दस ऑटो खड़े ही रहते हैं और साथ ही खड़े रहते हैं ऑटो में बैठने और उतरने वाले बहुत से लोग भी।आजकल कुछ पुलिस वाले भी वहाँ खड़े रहते हैं...देखने के लिए कि वहाँ आने-जाने वाले लोगों ने मास्क पहना है या नहीं, देश में कोरोना महामारी जो फैली है।


तभी वहाँ रेड लाइट होती है और एक पुलिस वाला लपक कर दो बाइक सवारों के पास जाता है, जो बिना मास्क लगाए थे। पुलिसवाला झट से अपनी जेब में से अपना मोबाइल निकालता है और उन दोनों बाइक सवारों की तस्वीर लेने लगता है, जिसमें से पीछे बैठा युवक मास्क की जगह अपने हाथों से अपना नाक और मुंह ढकने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस वाला उसके हाथ नीचे करा कर उसकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर लेता है।


पहले से वहाँ खड़े लोग जिन्होंने अपना मुँह न तो मास्क से ढका है और न ही हाथ से... खड़े-खड़े यह दिलचस्प नजारा देख रहे हैं और मैं एक बार फिर से किसी सोच में पड़ गई हूँ.....


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy