STORYMIRROR

Rohit Verma

Abstract

3  

Rohit Verma

Abstract

सोसाइटी रूल्स

सोसाइटी रूल्स

1 min
230

सबसे प्रसिद्ध राजा विक्रम जिसकी ज़िन्दगी बड़ी अच्छी खासी चल रही थी लेकिन राजा की एक कमजोरी भी थी क्योंकि राजा के बारे मे कुछ लोग अच्छा कहते थे कुछ बुरा कहते थें जिससे राजा दिमाग़ के माया जाल में फँस जाता था। राजा को सोसाइटी रूल्स की बीमारी लग गई थी राजा की प्रसिद्धि से उसके अनेक राज्य के राजा जलते थे। राजा विक्रम की सूरत ही ऐसी थी इतना कोमल स्वभाव देख कर कोई पसंद नही करता था राजा ने शादी करने का निर्णय लिया लेकिन निम्न वर्ग की लड़की राजा को पसंद आ गई लेकिन राजा फिर सोसाइटी रूल्स मे अटक गया. अब राजा करें तो करें क्या . ऐसे ही हम सब सोसाइटी रूल्स मे अटक जाते है ओर अपने आप को पीछे कर देते है.

शिक्षा : सोसाइटी रूल्स क्या सोचती है ये आपको नहीं देखना आप क्या सोचते हो ये आपको देखना है .


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi story from Abstract