शरीर दान अनोखा उपहार

शरीर दान अनोखा उपहार

1 min
698


एम्स रायपुर में एम्स एमबीबीएस के छात्रों व कबीर परमेश्वर प्रचार-प्रसार समिति के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह में उन परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिनके व्यक्तियों ने अपने शरीर छात्रों के शोध कार्य हेतु दान किए ।

देश में प्रथा है कि मृत्यु के बाद शरीर को जला या दफ़ना दिया जाए, लेकिन जब यही शरीर शोध के लिए मिलता है तो उसमें परीक्षण कर कई बीमारियों का इलाज खोजते हैं। सभी को शरीर दान करना चाहिए, ताकि एक ज़रूरतमंद इंसान की मदद हो सके," जिसके लिए शरीर दान अनोखा उपहार है"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational