Meenakshi Gandhi

Drama Tragedy

5.0  

Meenakshi Gandhi

Drama Tragedy

शिक्षा पर सवाल

शिक्षा पर सवाल

1 min
566


"अरे, मनवीर कल स्कूल क्यों नहीं आए थे ?" मानवी ने अपने एक छात्र से पूछा।

यह सुनकर मनवीर ने उत्तर दिया- "यूँ ही मैडम जी, मन नहीं था कल स्कूल आने का।"

"ऐसे बिना किसी कारण छुट्टी करना ठीक नहीं है रोज स्कूल नहीं आओगे तो कैसे सीख पाओगे ? बाकी छात्रों से भी पीछे रह जाओगे और परीक्षाओं के समय जो परेशानी होगी वो अलग।" मानवी ने मनवीर को समझाते हुए कहा।

मानवी की बात को बीच में टोकते हुए मनवीर बोला- अरे मैडम ! यहां सीखने कौन आता है ? बस अच्छा टाइम पास हो जाता है यहां आकर। घर के कामों से बच जाता हूं, मिड डे मील में अच्छा खाने को मिल जाता है, साथ में स्कूल यूनिफॉर्म और किताबों के नाम पर स्कॉलरशिप मिल जाती है और क्या चाहिए ? जहां तक सवाल है परीक्षाओं का तो सरकार आठवीं तक तो फेल करने से रही।" यह सब सुनकर मानवी चुप थी और शिक्षा को लेकर कई सवालों से घिरी थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama