STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

3  

Vimla Jain

Action Inspirational

शादी के पॉजिटिव साइड इफैक्ट्स

शादी के पॉजिटिव साइड इफैक्ट्स

4 mins
224

हर परिवार मैं शादी को लेकर के बहुत मान्यताएं होती हैं पहले तो खुशी होती है कि लड़के की शादी है या लड़की की शादी है. लड़के की शादी है तो बहू घर पर आएगी और लड़की की शादी होगी चलो बहू लड़की ससुराल जाएगी मगर उन दोनों की शादी में आने वाली लड़की के लिए और जाने वाली लड़की के लिए शादी के बहुत सारे साइड इफेक्ट होते हैं ।

और शादी के साइड इफैक्ट्स, जिस तरह हर एक चीज के साइड इफेक्ट्स होते हैं अच्छे और बुरे ।

उसी तरह शादी के भी साइड इफेक्ट्स होते हैं किसी किसी के लिए शादी के साइड इफेक्ट्स बहुत अच्छे होते हैं। किसी के लिए बुरे ।

यह सोचने और महसूस करने की बात है । यह उस लड़की पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है कि वह कैसे अपनी जिंदगी को सफल बनाती हैं।

इसी पर आज मैं आपको जिस लड़की की कहानी बताने जा रही हूं ।उसने किस तरह अपने प्रति लोगों की नेगेटिविटी, को पॉजिटिविटी में बदला ,इसका वर्णन है। यह सत्य आधारित कहानी है

विनीता अपने घर की सबसे छोटी बेटी थी ।वह पांच भाई बहन थे उसमें से वह सबसे छोटी थी। उसकी मम्मी ज्यादातर अपने धर्म कर्म में लीन रहती थी। ऐसा नहीं था ,कि वह घर में ध्यान नहीं रखती थी। पर उनका ध्यान धर्म में ज्यादा रहता था ।

उनके घर में उनकी एक बुआ भी रहती थी। वह बहुत ही कट कटी स्वभाव की थी। हर समय उनका चिड़ चिड़ाना ही चलता था ।

उसके चलते विनीता की मम्मी भी उसको बहुत ज्यादा प्यार नहीं करती थी। भले उनके मन में प्यार होगा। मगर वह दिखा नहीं पाती थी घर में। विनीता के पिता उसको बहुत मानते थे। बाकी सब ऐसा ही चलता था ।ऐसे करते-करते वह बड़ी हो गई ।उसके पहले सब भाई बहनों की शादियां हो गई थी। 

तो उसका जो खास दोस्त उसका भाई था, वह भी अपनी शादी के बाद उससे थोड़ा दूर हो गया, या यह कहो कि वह भी अपनी बीवी के साथ में रहने लगा। और विनीता को बहुत कम टाइम देता था।

तो विनीता को बहुत ही मन में बुरा लगता था। यह सब ऐसा क्यों करते हैं ,क्या घर में छोटा होना बहुत खराब बात है। यह सब सोचकर वह हमेशा बहुत दुखी होती थी। मगर वह बाहर अपने दोस्तों में और अपने पढ़ाई के अंदर मगन रहती थी। और वह हमेशा सोचती थी, जो मेरे साथ हो रहा है वह मैं अपने परिवार के साथ में अपने बच्चों के साथ नहीं होने दूंगी ।

ऐसे करते करते हुए बड़ी हो गई ।उसकी शादी हो गई। उसने मन में तय करके रखा था कि, मैं शादी के बाद अपनी लाइफ अपनी तरह जीऊंगी, और अपनी जिंदगी को इतना खास मनाऊंगी कि, लोग भी कहे कि हां हमने इसको पहले इतना तवज्जो नहीं दिया। मगर इसकी लाइफ हम सबसे अच्छी है। ऐसे विचार विचार ते विचार ते वह ससुराल पहुंच गई।

ससुराल भी कोई सीधा-साधा नहीं था वह भी एक टेढ़ी खीर थी। मगर वहां पर उसने अपना स्थान बनाया, पर अपने मूल्यों से जीवन मूल्यों से समझौता नहीं करा ।

वह लोगों के कहने पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी, और हमेशा अपने मन से जो अच्छा होता था, वही करती थी।

जैसा कि अक्सर होता है वहां भी वह छोटी बहू थी ,तो उसकी बड़ी जेठानी ,सास ,ननद उस पर बहुत दादागिरी करने की कोशिश करती थी। पर वह किसी की दादागिरी चलने नहीं देती थी। और मीठे शब्दों में उनको संभाल लेती थी। उसने बोलकर कभी किसी के साथ नहीं बिगाड़ा ।

और वह अपने पति का हमेशा हौसला बढ़ाती थी।

उसका पति भी बहुत अच्छी जॉब में लग गया और वे लोग घर से दूसरे शहर में आ गए।

वहां भी विनीता ने अपने अच्छे स्वभाव और कार्य कौशल से, पाक कला से ,और विभिन्न तरह की कलाओं से, जिनमें वे बहुत पारंगत थी ,उसने सबका दिल जीत लिया ।और उसको सब बहुत पसंद करने लगे। इस बीच में उसके बच्चे भी हो गए थे। उसने बच्चों की तरफ भी बहुत ध्यान दिया। उनको भी बहुत अच्छा पढ़ाया लिखाया और तैयार किया। बहुत अच्छा नागरिक बनाया, अच्छी परवरिश दी और उन लोगों के पसंद से उनकी शादियां भी करवा दी ।और सब अपने अपने क्षेत्र में बहुत पारंगत थे ।

और सब अपनी जिंदगी में बहुत खुश थे मगर वह सब अपने मम्मा पापा को बहुत ही मानते थे। वह अपनी लाइफ में बहुत ही खुश थी ,और जो लोग पहले उसको बिल्कुल तवज्जो नहीं देते थे ,वही लोग ,वही नाते रिश्तेदार अब उसको बहुत ही तवज्जो देने लगे, उसके आगे पीछे घूमने लगे ।हर बात में उसकी राय मांगने लगे। उसकी शादी के साइड इफेक्ट्स यह थे, कि उसने अपनी जिंदगी अपने मूल्यों पर जी, बहुत हंसी खुशी जी ,और अपने आप को इतना महत्वपूर्ण बनाया कि, लोग उसको पूछने लगे ।जो लोग पहले उसकी बिल्कुल कदर नहीं करते थे, अब उनको उसकी कदर पता लगी ।और वह उसकी कदर करने लगे ।इसीलिए यह अपने ऊपर है ,कि आप अपने आप को किस रास्ते से जाते हैं। किस तरह ढालते हैं, ।

खुद ही को कर इतना बुलंद कि लोग कहें यह। बंदे तुझ में कुछ बात है, और तुझे पूछने लगे ,और तुझे भी अपने आप पर फक्र महसूस हो 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action