STORYMIRROR

Madhavi Solanki

Action Inspirational

2  

Madhavi Solanki

Action Inspirational

रंगों की दुनिया ...

रंगों की दुनिया ...

2 mins
127

आज हम चलते है रंगो की दुनिया में, क्या तारीफ़ करें हम खुदा की जिसने हमारी ज़िंदगी को हज़ारों रंगों से नवाज़ा है .. हम इस कदर खो जाते उसके प्यार में कि हमें कुछ दिखाई ही नहीं देता … उस प्रकृति की गोद को रंगों अपने प्यार से सोलह कलाओं से निखारा हैं, आज हम उन रंगों को अपनी नज़र से देखते है, उनसे चुपके से मुलाकात करते है …

जब हमने दुनिया में क़दम रखा और जब अपनी पलकें खोल के दुनिया को देखा तब जाना, बंध आँखें सिर्फ अंधेरा दिखाती हैं हैं, जिंदगी की खूबसूरती तो हमने आँखें खोल के देखी ..जहां सूर्य की रोशनी है जो हर काले अंधेरे को अपने प्रकाश से प्रज्वलित करती है, नया रास्ता दिखाती है, आसमान का रंग हमें खुल कर जीना सिखाता है, कितनी भी परेशानी क्यों ना हो मन को हमेशा ही आसमान की तरह साफ़ रखो, नदी का स्वच्छ रंग हमें अपना चरित्र काँच की तरफ साफ़ रखना सिखाता हैं, जंगलों के पेड़ों का हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है जब हम लहराते खेत देखते तब किसानों की चेहरे पर उन रंग का reflection हमें दिखाई देता हैं, जब हम गड़ी का भूरा रंग जो हमें डिसिप्लिन में रहना सिखाता हैं, शौर्य, वीरता का वो केसरी रंग, बलिदान का रंग !!! शांति का वो रंग अक्सर हम albtross में, राजहंस या फिर सफेद कबूतर में देखते हैं जो शांति का पैगाम देता हैं, मिट्टी का कथ्य रंग फड़द्रुपता का हैं जो productivity दिखता हैं, प्यार को प्रदर्शित करने वाला हमारे खून का लाल रंग, हमारी परंपरा ओर स्त्रियों का शृंगार जिस रंगो के बिना अधूरा सा लगता हैं ऐसे सिंदूर का लाल रंग, हरि चूड़ियों का रंग, ईश्वर को समर्पित अबीर गुलाल के सारे रंग जिनके बिना जिंदगी कुछ भी नहीं …

जैसे जिंदगी जीने के लिए सांसों की जरूरत होती हैं वैसे ही जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए सारे रंगों का प्रयोग करना चाहिए, सोचिये जो है सारे रंग ना होते ?? सिर्फ और सिर्फ आपके आसपास काला अंधेरा होता तो क्या आप कुछ देख पाते, काला रंग भी अच्छा है जो हमें हर बुराई से बचाता हैं,ओर वैसे भी जबतक हम काले अंधरे का अनुभव ना करे तबतक रंगो की खूबसूरती का अहसास नहीं होता …

ईश्वर की अद्भुत रंगों की करामात हमें कुछ चीज़ों में नज़र आती है जैसे मोर के पंख, इंद्रधनुष के सात रंग, रंगीले पंछियों के रंग, अनगिनत फूलों के रंग, तितली के बेमिसाल रंग …

चल परिन्दे आज दोस्ती कर उन प्यारे रंगों से, जो तुम्हें मुस्कुराना सिखाये ….



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action