प्यार की झूठी कसम
प्यार की झूठी कसम
बात बहुत पुरानी है छोटी उम्र छोटी क्लास प्राईमरी स्कूल मे जाते ही सबसे पहले यही पढाया गया झूठ बोलना पाप है चोरी करना
पाप है नन्हें दिमाग मे यही बात बैठ भी जाती है जैसे जैसे बड़े होते गए झूठ बोलना तो आम बात हो गई कुछ मजबूरी मे, कुछ आदत हो गई कभी डर कर तो कभी हंसी मजाक से झूठ बोलना और झूठी कसम खाना रोजमर्रा की जिंदगी मे आम सी बात हो गई बड़े हो गए पढ लिख गए नौकरी भी लग गई परंतु झूठ बोलना और झूठी कसम खाना भी जिंदगी के साथ बढ़ा गया भगवान कसम मैं झूठ नहीं बोल रहा और झूठ ही बोल रहा था कयोंकि सच बोलने के लिए कसम खाने की आवश्यकता ही नहीं है माँ कसम मैने ऐसा नहीं किया, तेरी कसम आगे से ऐसे नही करूंगा ऐसी कसमे रोजाना खाना जिंदगी का एक फैशन सा हो गया है चाहे कसम खाने की आवश्यकता ही ना हो फिर भी भगवान की झूठी कसमक् योंकि भगवान बेचारा तो मरने से रहा माँ कसम, बेचारी माँ भी पहले से मरी हुई है एक दिन पत्नी के साथ बहस हो गई और झूठी कसम खानेकी आदत थी सो पत्नी से बोल दिया तेरी कसम मैं झूठ नहीं बोलता जबकि बोल तो झूठ ही रहा था सो खा बैठा पत्नी की कसम, भगवान जी भी हमारी झुठी कसमो से तंग थे सो भेज दिया यमराज जी को उठा लाओ इसकी पत्नी को,, फिर पता लगेगा झूठी कसम खाने का दिन मे दो बार तो मेरे को मार रहा है,, यमराज जी आ गये पत्नी को लेने तो मेरे तो होश उड गए यमराज बोले आपने इसकी झूठी कसम खाई हैं हम ले जा रहे हैं इसे,, मै यमराज जी के सामने गिड़गिड़ाया महाराज मैने गलती की है तो सजा भी मुझे दो, मै अपनी झूठ बोलने की गलती मानता हूं इसको मत ले जाओ मै तो अकेला रह जाऊ़गा बच्चे सब अपने अपने काम में मग्न है मेरी रोटी, मेरा काम, मेरी सेवा कौन करेगा, प्रभु आप इसको छोड़ मुझे ही ले चलिऐ परंतु यमराज जी कहा मानने वाले थे सो ले गये। मैं बदहवास सा चिल्लाया
हे भगवान रुको, रुको, इतने में नींद खुल गई देखा पत्नी पास ही ठीक ठाक सोई हुई हैं।
शुक्र है भगवान का यह सपना था अगर सच्च होता तो मोहन लाल तेरी झूठी कसम खाने की आदत तेरा घर उजाड़ देती। आज से कभी भी कसम ही नहीं खानी चाहे झूठी हो या सच्ची।
