STORYMIRROR

Mohan Arora

Others

4  

Mohan Arora

Others

वेश्या भाग १

वेश्या भाग १

2 mins
422

मैडम रानी के नाम से मशहूर यह वेश्या अपने शानदार आफिस में बैठी है और उसके साथ काम करने वाली एक लड़की नीतु आ कर बताती है।

नीतु -"मैडम आपसे मिलने अशोक आया है."

मैडम -"बुला"

नीतु -"जी मैडम"

थोड़ी ही देर में अशोक जो मैडम का पुराना मित्र हैं मिलने आता है

अशोक -"नमस्ते मैडम"

मैडम -"आओ अशोक"

अशोक -"मैडम आज हम लोग एक छोटी सी पार्टी कर रहे हैं और हमे दो लड़कियों की आवश्यकता है,,।"

मैडम -"ठीक है,,,आप लोग शाम को गाड़ी भेज देना हमारी लड़कीयां पहुंच जायेंगी।"

अशोक -"जी ठीक है,,,मै पैसे जमा करवा देता हूंऔर शाम को हमारी गाड़ी आ जायेगी।"

 मैडम -"ठीक है अशोक"


अशोक के जाने के बाद मैडम रानी अपनी साथियों में से दो लड़कियों को तैयार कर के और समझा कर भेजती है एक नीतु और दूसरी संगीता,,, दोनों ही लडकियां मैडम रानी के साथ काफी समय से काम कर रही थी मैडम ने एक ब्यूटी पार्लर भी बना रखा था ताकि किसी को भी उनके अनैतिक काम की भनक ना लगे 


मैडम रानी अपने कार्य में काफी चतुर और समझदार थी कभी भी झूठ या ठगी का काम नहीं करती थी. यह अनैतिक काम भी उसकी मजबूरी थी वेश्यावृत्ति का काम कोई भी औरत करके खुश नहीं होती हैं जो भी इस धंधे में आती है उसकी कोई ना कोई मजबूरी ही होती है अन्यथा हर औरत अपने परिवार में ही रूखी सूखी खा कर गुजारा कर लेती है परंतु अपना शरीर बेचने के लिए सोच भी नही सकती है ,,,।


नीतु और संगीता शाम को तैयार हो कर अशोक द्वारा भेजी गई गाड़ी मे एक घर में जाती है जहां पर अशोक और राजेश एक अन्य मित्र विकास के साथ पार्टी कर रहे होते हैं शराब बीयर और खाने पीने का सामान होता है,,।अशोक और राजेश नीतु और संगीता का स्वागत करते हैं और ड्रिंक के लिए पूछते हैं ,,।


संगीता -"हम अभी आई है सब कुछ लेंगे,,।"

नीतु -"हां जी,,,अब आ ही गई है तो आपका पूरा एंज्वाय करवायेंगी,,।"

विकास -"तों फिर देरी किस बात की,,, लेते हैं पहले एक एक पैग,,,।"

नीतु -"आप आराम से बैठ जाओ यह काम मेरा है मैं सभी के लिए पैग बनाती हूं,,,।"

संगीता और नीतु सभी के लिए बियर और व्हिस्की के पैग बना कर सर्व करती हैं,, ,,,,, चीयर्स,,, के साथ पार्टी शुरू हो जाती है.


अशोक विकास और राजेश ड्रिंक के साथ बहुत सारी बातें करते हैं फिर नीतु कुछ चुटकुले और अपनी बाते सुना कर सभी को हंसाती है,,।अशोक संगीता को अपनी बाहों में लेकर प्यार भरी बातें शुरू करता है राजेश भी सहयोग करता है और नीतु अपनी बातो में सभी को बहला रही थी,,,,।


क्रमशः,,,,,,


 


Rate this content
Log in