STORYMIRROR

Mohan Arora

Inspirational

4  

Mohan Arora

Inspirational

परिवार की छाँव

परिवार की छाँव

1 min
329

परिवार की छाँव में ही है अच्छे संस्कार 

जहाँ होता है बजुर्गो का आशीर्वाद और प्यार 

बच्चे भी करते हैं बड़ो का सत्कार

बहुत जरूरी है एक दूसरे का सम्मान और दुलार


परिवार की छाँव में ही मान और मर्यादा 

जहाँ दुख दर्द कम और सुख शान्ति ज्यादा 

आपस में तालमेल और रखे नेक इरादा 

हमेशा रहे आपस में सहयोग का वादा 


परिवार की छाँव में ही है गर्व की भावना 

क्रोध लोभ और क्लेश की नहीं कोई संभावना 

ईमानदारी और परोपकारी की हमेशा करते कामना 

सदा करते भला और सच्चाई का सामना 


परिवार की छाँव में ही है हमारी जान

हम लोगों की शान की यही पहचान 

पूरे समाज में मिलता मान सम्मान 

मोहन कहे बन तू परिवार की आन और बान।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational