Usha Shrivastava

Inspirational

2  

Usha Shrivastava

Inspirational

पुण्य की कमाई

पुण्य की कमाई

1 min
49


जब कोई इंसान इस दुनिया से विदा हो जाता है तो उसके कपड़े, उसका बिस्तर, उसके द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सभी सामान उसी के साथ तुरन्त घर से निकाल दिये जाते है।

पर कभी कोई उसके द्वारा कमाया गया धन-दौलत प्रोपर्टी, उसका घर, उसका पैसा, उसके जवाहरात आदि, इन सबको क्यों नहीं छोड़ते?

बल्कि उन चीजों को तो ढूंढते है, मरे हुए के हाथ, पैर, गले से खोज-खोजकर, खींच-खींचकर निकालकर चुपके से जेब में डाल लेते है, वसीयत की तो मरने वाले से ज्यादा चिंता करते है।

इससे पता चलता है कि आखिर रिश्ता किन चीजों से था? इसलिए पुण्य परोपकार ओर नाम की कमाई करो।

इसे कोई ले नहीं सकता, चुरा नहीं सकता। ये कमाई तो ऐसी है, जो जाने वाले के साथ ही जाती है।

“हाड़ जले ज्यूँ लाकड़ी, केस जले ज्यूँ घास। कंचन सी काया जल गई, कोई न आयो पास।।“

                        


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational