Nikita Vishnoi

Abstract

5.0  

Nikita Vishnoi

Abstract

नज़रिया जिंदगी का

नज़रिया जिंदगी का

1 min
462


जिंदगी खेल नहीं है ये तो एक करिश्मा है हमें कभी भी किसी भी मोड़ की तरफ मोड़ दे ये जिंदगी का नया दस्तूर है।

जिंदगी को समझना रहस्य के समुद्र में डुबकी लगाना अथवा गोता लगाना है ये अनसुलझी पहेली है, जिसको कई विद्वानों ने छेड़ने की कोशिश की, परिणाम क्या निकला वो खुद भी अंततः इसके शिकार हो गए।

हमारे हर कार्यो में विभिन्नता का स्तर तय करना, हमारे हर गमों में खुशी ढूंढना, कभी शाम कभी सुबह हर जगह अपने स्वरूप में कुछ आकर नया सीखाना ये जिंदगी का अपना एक स्टाइल है जिसको समझ पाना कोई हर किसी के बस की बात नहीं है पर इसे और बेहतर समझना हमारे व्यक्तित्व में सुधार के समरूप है।

हमारे वातावरण को नए और व्यवस्थित माध्यम में घोलने के लिए ऊर्जावान आवश्यक मापदण्डों के अनुसार अपने जीवन को संवारने के लिए अत्यावश्यक है।

ये सब हमारे ऊपर ही निर्भर करता है कि ज़िन्दगी को हम किस नजरिये से देखते हैं। हम जितने सहज अंदाज में जिंदगी को देखेंगे ये उतनी ही सहज हमारे लिए बनती जायेगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract