STORYMIRROR

Anjali Vyas

Abstract

2  

Anjali Vyas

Abstract

नन्ही शुरुआत

नन्ही शुरुआत

1 min
337

पति की अकस्मात मौत से प्रिया अकेली हो गयी थी।शाम को ऑफिस से घर आ रही थी तो गटर के पास एक मासूम के रोने की आवाज़ ने उसे झकझोर दिया ,पास जाकर देखा तो बुखार में तपते बच्चे को कोई रोता -बिलखता छोड़ गया था , उससे रहा न गया और बच्चे को कुछ सोचकर अपने सीने से लगा लिया " आज से मेरे जीवन की तू एक नन्ही शुरुआत , मेरा बेटा बनेगा ना" प्रिया मन ही मन बुदबुदायी और बच्चे की छोटी सी हथेली ने उसे थामना चाहा तो इसी को मौन स्वीकृति समझ उसे अपना लिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract