STORYMIRROR

Anjali Vyas

Drama

1  

Anjali Vyas

Drama

दहेज़ क्या लायी?

दहेज़ क्या लायी?

1 min
237

आभा जी आज खुश थी, नयी बहू का आगमन जो हुआ था उनके घर । उनकी ननद ने पुछा" यह सब तो ठीक है,पर नयी बहू दहेज़ क्या लायी ? भाभी "। आभाजी बोल पड़ी मेरी बेटी बनकर आई , अपने माता-पिता के दिए संस्कार , बड़ों के लिए आदर और छोटों के लिए प्यार और घर में ढ़ेरों खुशियाँ लाई। इतना सारा दहेज़ लाई मेरी बहू ।सुन ननद का मुँह देखने लायक बन गया


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama