STORYMIRROR

Anjali Vyas

Tragedy Inspirational

1  

Anjali Vyas

Tragedy Inspirational

मेरा अधिकार

मेरा अधिकार

1 min
288

सरिता की कोख़ में बेटी है यह जान घर के लोगों ने उसे गर्भपात को कह दिया, अस्पताल में जब सरिता को लाया गया तो बरबस ही उसे महसूस हुआ जैसे बच्ची उसकी कह रही हो की "माँ, मैं आना चाहती हूँ तेरी दुनिया में, मुझे मत मार माँ, तुझ पर सिर्फ मेरा अधिकार है, तेरी कोख़, तेरे प्यार पर मेरा अधिकार है माँ।" बच्ची की धड़कनें महसूस कर सरिता ने फैसला लिया की "चाहे जो हो जाये, मैं गर्भपात नहीं करवाउंगी " और उसकी आँखों से ख़ुशी के आँसू छलक गए ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy