STORYMIRROR

Ramesh Mendiratta

Abstract Inspirational

2  

Ramesh Mendiratta

Abstract Inspirational

नमक दानी,विज्ञान और इंजीनियर

नमक दानी,विज्ञान और इंजीनियर

1 min
37

आप नमक दानी तो यूज़ करते ही होंगे 

आपको लगता नहीं कि हर साल हर बार बारिश के मौसम के दिनों में नमक गीला हो जाता है , काली मिर्च या चाट मसाला कुछ भी डालो गीला हो जाता है... मुश्किल से 2 दिन सूखा रहता है बस 

कोई तो बताये मुझे, क्या किसी भी वैज्ञानिक या इंजीनियर मे इतनी योग्यता नही हैं कि वो एक नमक दानी बनाये जिसमें कोई भी नमक, मसाला आदि एक 2 महीने तक सूखा रह सके ?

या तो विज्ञान फेल है या इंजीनियर

छोटी-छोटी बातों पे ध्यान नहीं देते चांद पर जा सकते हैं, गृहणी के लिए नमक दानी नहीं बना सकते, बड़ी बड़ी बातें करते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract