STORYMIRROR

Ramesh Mendiratta

Comedy

4  

Ramesh Mendiratta

Comedy

अंदर वाली इच्छाए

अंदर वाली इच्छाए

1 min
9


एक शेर सो रहा था, सुस्त तो होते हैं यह। तो आपको मालूम है कि बन्दर कितने शरारती और चंचल होते हैंतो एक बन्दर ने देखा शेर को

मस्ती सूझी शेर का एक कान पकड़ कर उमेठ दिया । शेर नींद से उठ गया.. बोला क्या है बे? 

बन्दर "सोर्री सर, बोर् हो रहा मैं, इसलिए... "

शेर... अबे यह बता किसी ने देखा तो नहीं, कोई आस पास है तो नहीं "

बन्दर,.. "नही सर, कोई नही, किसी ने नही देखा"

शेर.. तो दूसरे कान को भी उमेट दे, बड़ा मज़ा आया था। ज़रा खुजली भी कर दे "

बन्दर.. जो हुक्म सरकार 

शिक्षा... यह मिलती है कि बड़े लोगों की भी आम इच्छाएं होती है जो वो चुपके से पूरी करने की इच्छा रखते है। 

( उदाहरण किसी सेलेब की गोल गप्पे खाने की इच्छा) 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy