दो नाईयों के बीच में....
दो नाईयों के बीच में....
बाल बहुत बढ़ गए थे, सोचा बाल कटा लूँ दुकान पे कई नाई खाली बैठे थे ,लड़ाई झगड़ा होने लगा एक ग्राहक और चार छ नाई। दो नाईयों में सहमति बनी और दोनों आ गए बाल काटने, एक ने दाई तरफ के, दूसरे ने बाईं तरफ का ज़िम्मा उठाया
अब खींचा तानी होने लगी। मेरी मूँछ बनाने में भी वही खींचा तानी। मेरी शैव बनाने में भी वही खींचा तानी। आप समझ गए न
दो नाई, दो मैकेनिक, दो इंजिन की दरकार ( अरे यह मैं क्या कह गया सॉर्री) अपने को नहीं चलेगा।