STORYMIRROR

Deepti Tiwari

Tragedy

4  

Deepti Tiwari

Tragedy

निर्भया

निर्भया

3 mins
280

हमें आजाद हुए 75 वर्ष जरूर हों गए हैं पर क्या सच में हम आजाद हो गए हैं , गरीबी , भूखमरी , अत्याचार, बलात्कार न जाने कितने ऐसे मुद्दे हैं जिनपर हम में से शायद ही कोई बात करना चाहता हो, 2012 के दिसंबर के महीने मे जहा दिल्ली कड़ाके की ठंड से निजात पाना चाहता था वही आधी रात एक ऐसी वारदात हुई जिसने देश को अंदर से झकझोर दीया जिसे नाम दीया गया निर्भया कांड , दिल्ली की सड़क पर आधी रात को एक लड़की और एक लड़का बहुत बुरी और जख्मी हालत में मिले , काफी देर तक देर रात सड़क के किनारे निर्वस्त्र मिले , किसी ने पुलिस को फोन करके इस घटना की जानकारी दी ,थोड़ी देर में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई लड़की की हालत काफी ख़राब बताई जा रही थी लड़के से पूछताछ से पता चला की उस लड़की का बलात्कार किया गया है, 

दोनो एक अच्छे दोस्त थे ,देर रात पिक्चर देख कर लौटे थे ,पर कोई भी ऑटो रिक्शा और बस नहीं मिल रही थी,कुछ देर के इंतजार के बाद एक प्राइवेट बस मिली दोनो ने बिना इंतजार किए बस में चढ़ गए ,बस में कुछ लोग पहले से ही मौजूद थे,

थोड़ी देर बाद एक आदमी आकर लड़की से बत्तमिजी करने लगा , भद्दी भद्दी फब्बतिया कसने लगे ,लड़का उन्हे ऐसा ना करने के लिए कहा ,उसके दोस्त ने उनसे बस रोकने के लिए कहा पर उन्होंने ने ऐसा करने से मना किया ,बाद में लड़के को ये बात पता चलने में देर नहीं लगी कि सभी उसी बस के कर्मचारी थे ,उन सभी ने लड़के से मारपीट की फिर एक एक कर के सभी ने उस लड़के के सामने लड़की से मारपीट की और फिर बारी बारी लड़की के साथ बलात्कार किया गया , बाद में उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया ,

विदेश भी इलाज के लिए ले जाया गया पीआर अंदरूनी संक्रमण तेजी से फैलता गया और काफी प्रयत्न के बाद भी उन्हे बचाया ना जा सका,आखिर में उन्हे 30 दिसंबर 2012 को अंतिम संस्कार कर दिया गया,दोषियों को पकड़ा गया, और उन्हे 20 मार्च 2020 को सुबह तड़के 5:30 तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई,

ये एक ऐसा कृत्य जिसकी पूरे देश विदेश में चर्चा बना रहा ,लोगो ने उग्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ ,सभी ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,आज इस बात को 10 वर्ष हो गए लेकिन इस घटना पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

इतने बड़े देश में अगर एक औरत ही सुरक्षित नहीं हैं , भारत एक ऐसा देश हैं जहां औरत के रूप दुर्गा ,लक्ष्मी की पूजा होती है , और उसी स्वरूप के साथ ऐसी घटना का घट जाना हम सभी के लिए शर्म की बात हैं , फिलहाल यह घटना दिल्ली में रात 9:30 बजे हुई घटना क्या पूरी दिल्ली सो गई थी जिन्होंने ऐसा कुछ नही देखा , क्या रात में पुलिस किसी भी चौराहे या सड़क पर नहीं थी ,ये कुछ ऐसे सवाल है जो हर महिला पूछना चाहती हैं,अगर थोड़ी सी सतर्कता होती तो इतनी बड़ी घटना कभी ना होती।

 इस घटना बहुत सी महिलाओं को मैने ये भी कहते सुना की सारी गलतियां लड़कियों की ही होती है वो ही उकसाती है लड़की को और उनके तंग और छोटे कपड़े भी इसका कारण है,ये वो बाते हैं जो मैने उस समय मेरे घर के आस पास सुनी , दुःख होता है ऐसी मानसिकता से पीड़ित लोगो जब मैं अपने आस पास देखती और सुनती हूं,

ये कोई कहानी नहीं 2012 दिसंबर की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy