नीरवता
नीरवता


नीरवता का अर्थ है खामोशी या सन्नाटा, आज के माहौल में कितनी खामोशी है या रिक्तता है जैसे दुनिया सा रूक गयी बस आरोप जातिवाद की बातें T.Vचैनलों की किरोना किरोना करके चीखना,
हमारी मजबूरी कि हमको यह सब सूनना ही होगा लाँकसडाउन है ,अब तो बगल वाले घर में जो रह रहा है वह भी बेगाना है ,अब तो घर से बाहर निकलो तो ऐसा लगता है कि हमको ही करोना हो गया है पर समाजिक जिम्मेदारी है तोॊ निकलना भी है लोगो को समझाना भी बै,उनकी मदत भी करनी है सड़क किनारे लेटा हुआ मजदूर जो चार दिन से खाना नहीं खाया,उसका क्या होगा, पेट तो रोटी मागेगा ही फिर जब किसी के भूख का अहसास होता है,तो सब भूल जाते है पर एतिहात बरतना नहीं भूलते यह थी आज की दिन भर की आपाधापी चलिये कल कुछऔर बातचीत होगी।