मुन्नाभाई ने जनता को दी जादुई झप्पी
मुन्नाभाई ने जनता को दी जादुई झप्पी
"विश्व के शक्तिशाली लोकतंत्र यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमरीका के व्हाइट हाउस में नए राष्ट्रपति की राह में पलकें बिछाए है। ट्रंप राष्ट्रपति बने रहेंगे या अब तक के उम्रदराज "विश्व के शक्तिशाली लोकतंत्र यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमरीका के व्हाइट हाउस में नए राष्ट्रपति की राह में पलकें बिछाए है। ट्रंप राष्ट्रपति बने रहेंगे या अब तक के उम्रदराज बेडेन का पलड़ा भारी रहेगा?यह कहानी लिखे जाने के बाद ही पता चलेगा। "
सर्किट अपने साथियों से बात कर रहा था। तभी मुन्ना भाई भी आ धमके और भारत के बिहार विधानसभा की बात करने लगे।
मुन्ना भाई बोले-सर्किट,सुनो-बुजुर्ग अनुभवी नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनकर चौथा कार्यकाल शुरू करेंगे या राजद के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव अपने माता पिता की तरह बिहार का नेतृत्व करेंगे। दोस्त सर्किट,आज का दौर कहाँ तक आ गया,मुंबई में पत्रकार को गिरफ्तार कर चौथे स्तंभ को हिलाने की कोशिश जारी है। सर्किट बोले-मुन्ना भाई,जनता को अब आपकी झप्पी की जरूरत है। देश विदेश की जनता का जो 'भला' कौन करेगा वही अपने देश की जनता जनार्दन को 'लाभ'पहुँचा सकता है।
चलो,सर्किट नेताओं को जनता की सेवा का जन जागरूकता अभियान चलाएं। मुन्ना भाई आपकी प्यार भरी झप्पी सब ठीक कर देगी। देश की गाड़ी पटरी पर खूब दौड़ेगी। का पलड़ा भारी रहेगा?यह कहानी लिखे जाने के बाद ही पता चलेगा। " सर्किट अपने साथियों से बात कर रहा था। तभी मुन्ना भाई भी आ धमके और भारत के बिहार विधानसभा की बात करने लगे।
मुन्ना भाई बोले-सर्किट,सुनो-बुजुर्ग अनुभवी नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनकर चौथा कार्यकाल शुरू करेंगे या राजद के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव अपने माता पिता की तरह बिहार का नेतृत्व करेंगे। दोस्त सर्किट,आज का दौर कहाँ तक आ गया,मुंबई में पत्रकार को गिरफ्तार कर चौथे स्तंभ को हिलाने की कोशिश जारी है। सर्किट बोले-मुन्ना भाई,जनता को अब आपकी झप्पी की जरूरत है। देश विदेश की जनता का जो 'भला' कौन करेगा वही अपने देश की जनता जनार्दन को 'लाभ'पहुँचा सकता है। चलो,सर्किट नेताओं को जनता की सेवा का जन जागरूकता अभियान चलाएं। मुन्ना भाई आपकी प्यार भरी झप्पी सब ठीक कर देगी। देश की गाड़ी पटरी पर खूब दौड़ेगी।
