STORYMIRROR

Sheel Nigam

Abstract

1  

Sheel Nigam

Abstract

मिलन

मिलन

1 min
99

वे दोनों रूहें रोज रात को अपनी अपनी कब्र से निकलतीं। एक सुनसान जगह पर बैठ कर बीते दिनों को याद करके अपना समय खुशी खुशी बिताती और अपने अगले जन्म का इंतज़ार करतीं। पिछले जन्म में तो उन दो आत्माओं का मिलन न हो सका। उम्मीद थी कि अगले जन्म में...

तभी घाटी में से धुएँ का गुब्बार निकलता दिखा जो मानो उनमें से एक को निगल लेना चाहता हो।

दोनों हतप्रद थीं, पर डरी नहीं। शरीर को तो कोई भी नष्ट कर सकता था पर रूह को कोई नहीं।

जिसने जीवित अवस्था में उन दोनों को न मिलने देने के लिये जान से मार दिया था वह स्वयं धुएँ के आकार में उनके सामने खड़ा था, पर अब वह उन दोनों का बाल भी बांका नहीं कर सकता था।


उद्देश्य -

सच्चा प्रेम दो आत्माओं का मिलन है।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract