मेरी याद

मेरी याद

1 min
14.2K


रोज़ की तरह ही वह बूढ़ा व्यक्ति किताबों की दुकान पर आया। आज के सारे समाचारपत्र खरीदे और वहीं बाहर बैठ कर उन्हें एक-एक कर पढने लगा। हर समाचारपत्र को पांच-छः मिनट देखता फिर निराशा से रख देता।

आज दुकानदार के बेटे से रहा नहीं गया, उसने जिज्ञासावश उनसे पूछ लिया, "आप ये रोज़ क्या देखते हैं?"

"दो साल हो गए... अख़बार में मेरी फोटो ढूंढ रहा हूँ।" बूढ़े व्यक्ति ने निराशा भरे स्वर में उत्तर दिया।

यह सुनकर दुकानदार के बेटे को हंसी आ गयी, उसने किसी तरह अपनी हंसी को रोका और व्यंग्यात्मक स्वर में पूछा, "आपकी फोटो अख़बार में कहाँ छपेगी?"

"गुमशुदा की तलाश में।" कहते हुए उस बूढ़े ने अगला समाचार-पत्र उठा लिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama