मेरी बीवी का पसंदीदा काम
मेरी बीवी का पसंदीदा काम
राज की बीवी सिमरन बहुत ही हंसमुख और सुलझी हुई किस्म की थी! दोनों की शादी को अभी 6 महीने ही हुए थे! दोनों एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे ओहदे पर थे!
सिमरन अपने माँ बाप की एकलौती औलाद होने के कारण बड़े ही लाड़ प्यार से पली बढ़ी थी! घर का काम उसे कम ही आता था! जहाँ तक खाने की बात है तो उसके अपने घर में उसकी मम्मी थी और ससुराल गांव में होने के कारण दोनों ने काम के लिए एक बाई लगाई हुई थी, जो सारा काम करने के साथ साथ खाना भी बनती थी! सिमरन की जिंदगी बढ़िया चल रही थी, उसे ससुराल जाना भी अच्छा लगता था।
सिमरन की जेठानी, सास, ससुर, जेठ सब बहुत ही बढ़िया स्वाभाव के थे, पर उसके लिए दिक्कत की बात ये थी कि उसके ससुराल में सब काम खुद से ही करने पड़ते थे! वहां पर काम वाली बाई का कोई मतलब ही नहीं था! जब भी ससुराल में कोई फंक्शन होता सिमरन हमेशा दुखी हो जाती कि वो वहां जाकर क्या काम करेगी!
पर अब सिमरन ने एक काम ढूंढ ही लिया था और वो था बर्तन धोने का काम! वो हमेशा बर्तन वाली जगह पर ही खड़ी रहती! ये देख सबको समझ नहीं आता कि माजरा क्या है? पर सास और जेठानी इसलिए कुछ नहीं कहती कि एक हफ्ते के लिए ही तो आती है कहीं उनकी बात का उसे बुरा ना लग जाए! ये सब सिमरन के जेठ को समझ नहीं आता, फिर भी उसकी कभी हिम्मत नहीं हुई कि वो इसके बारे में क्या पूछे!
पर इस बार जब सिमरन गांव में आयी और बर्तन के पास खड़ी दिखी तो उसने मजाक में अपने भाई राज़ से पूछ ही लिया, "भाई ये क्या माजरा है?”
ये सुन राज़ एकदम से बोले, "भाई साहब ये मेरी बीवी का पसंदीदा काम है और उसके पसन्दीदा काम से उसे रोकने वाला उसे मैं कौन होता हूँ?"
ये सुन राज़ के भाई को समझ आ गया कि सिमरन को रसोई घर के काम में मुश्किल आती है! उसने अपनी बीवी से इस बारे में बात की! सिमरन की समझदार जेठानी ने बहाने से सिमरन को घर के कामों में उलझाना शुरू कर दिया! अब सिमरन को बहुत सी चीजों की समझ आ गयी है और घर के दूसरे कामों में भी वो निपुण होने का प्रयास कर रही है!
सच में कहते हैं ना कि, डर के आगे ही जीत है और जिसने डर को हरा दिया वही असली विजेता है! राज़ कभी कभी सिमरन को चिढ़ाने के लिए अब भी बोल देता है कि, सिमरन बताओ कि क्या अब भी तुम्हारा पसंदीदा काम बर्तन धोना ही है, या बदल गया है?
सिमरन भी बड़े प्यार से जवाब देती है, अब मैं हर काम में निपुण हो गयी हूँ, इसलिए सारे काम ही मेरे पसंदीदा हैं!

