पेट की भूख का मज़हब
पेट की भूख का मज़हब
1 min
244
ईद के पहले होने वाले आखिर जुम्मे की नमाज़ पढ़ने और रोज़ा खोलने के लिए बहुत से लोग मस्जिद में जमा हुए! जब खाने का समय हुआ तो सबको एक पंक्ति में खड़ा होने का इशारा किया गया ! उस भीड़ में खड़ा दो दिन से भूखा राजू कश्मकश में था कि वो ये खाना ले या नहीं ? पर पेट की भूख ज्यादा थी ,इसलिए उसने खाना लेकर खा लिया आखिर पेट तो खाने से ही भरना था , उसको मजहब से कोई सरोकार जो ना था ! अब उसे ईद के खाने का बेसब्री से इंतज़ार था !
