खाली टिफ़िन ,भरा टिफ़िन
खाली टिफ़िन ,भरा टिफ़िन
आज फिर जब बेटा टिफ़िन बिना खाये स्कूल से वापिस आया तो मैंने उसे लताड़ लगाते हुए कहा, "कल से मैं तुझे लंच बनाकर ना दूंगी, रोज इतनी मेहनत करो पर तुम्हें तो मेरे प्यार की कोई परवाह नहीं, "पर अगले दिन दिल ना मानने पर मैंने फिर टिफ़िन तैयार कर चुपचाप से बैग में रख दिया !
शाम को टिफ़िन खोलने पर उसमे एक चिट मिला जिसमे लिखा था कि," माँ इतना खाना देती हो कि दोस्तों से ख़त्म करवाना पड़ा, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि भरा हुआ टिफ़िन आपको कोई गलत सन्देश दे जाए !
