Vibha Rani Shrivastava

Comedy

3  

Vibha Rani Shrivastava

Comedy

मद मर्दन

मद मर्दन

1 min
165


वॉट्सएप्प पर की गई चर्चा

बोद्ध्य : हायकू


ज्योत्स्ना : यह विधा कब बनी और किसने बनायी?

बोद्ध्य : ध्यान रहे मैं एक हास्य व्यंग्य कार भी हूँ

ज्योत्स्ना : पहली बात तो

~हायकू~

हाइकु

ज्योत्स्ना : अगर व्यंग्य है तो हँसी ही गायब है

बोद्ध्य : 5/7/5

को उलट लयबद्ध कर

7/5/7

कर दिया और आपको हंसी नहीं लगी।

ज्योत्स्ना : नहीं

हंसी तो बिलकुल नहीं लगी

हँसी आने के लिए कुछ कुशलता दिखनी चाहिए

ज्योत्स्ना : चुनौती पूर्ण विधा में लेखन नहीं कर सकते तो विधा पर ही व्यंग्य कर खुद को हास्यास्पद स्थिति में ले आना कितना उचित••• विचारणीय होता है•••

बोद्ध्य : मैंने तीन दिन पहले हाइकु दिया है, उसकी शुद्धता देख लें। यदि आप एक मजाक को ज्यादा बकवास बना रहे/ रही हैं तो यह आपकी भूल है। नहीं कुछ बोलने का अर्थ ये नहीं कि आप कुछ से कुछ लिखते रहो अपना वाहवाही लूटने के लिए।

 : बहुत बकवास हो आप

बोद्ध्य : लेकिन तीन दिन पहले का हाइकु आप देख लो जो मैंने दिया है तब।

ज्योत्स्ना : आप विधा का मजाक बनाए और वाहवाही मुझे मिले

गज़ब

ज्योत्स्ना : हाइकु की परिभाषा क्या है?

ज्योत्स्ना : आपके लिखे शब्दों की आलोचना की ही नहीं। मगर लग रहा है कि आपको काना, लंगड़ा, लूला, चरित्रहीन कह दिया गया•••



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy