लोक व्यवहार नेग रिवाज

लोक व्यवहार नेग रिवाज

1 min
298


हमारे यहां शादी में एक अजीब सी रिवाज है ।बरात जब लड़की वालों के यहां पहुंच जाती है।  

शाम के समय लड़के का जीजा या जो भी मान्य पक्ष से होता है वह शाम के समय एक मिट्टी के बर्तन मे जो लेकर आता है जिसे अंग्रेजों दिन पलंगचारे की रस्म के समय बोया जाता है जीजाजी के आने की खबर जैसे ही घर में आती है।

भाभियां हल्दी बेलन लेकर तैयार हो जाती है । जीजाजी के घर में प्रवेश करते ही उस दनादन हल्दी के थापे और बेलन पड़ने लगते हैं ।एक बार हमारी दीदी की लड़की की शादी में इस रिवाज को निभाने के चक्कर में लड़के के जीजाजी बेहोश हो गए, बेचारे पहले ही बहुत कमजोर थे सह नहीं पाए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वे इलाज के बाद होश में आए तभी शादी का कार्यक्रम शुरू किया गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy