STORYMIRROR

Ashish Dalal

Tragedy

2  

Ashish Dalal

Tragedy

क्यों

क्यों

1 min
648

आज रात फिर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। क्रोध में आकर पति ने पत्नी को दो तमाचे जड़ दिए। प्रत्त्युतर में पत्नी के हाथ भी उस पर उठ गए। पति ने डांट फटकार कर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया।

दूसरे कमरे में सो रहे बच्चे शोर सुनकर जाग गए थे। आठ वर्षीय नेहा अपने से तीन वर्ष बड़ी बहन सोनल से पूछ बैठी- ‘दीदी, पापा ने मम्मी को घर से बाहर क्यों निकाल दिया ?’

‘मम्मी के हाथ पापा पर उठ गए न इसलिए उन्हें इसकी सजा मिली।’ सोनल ने जवाब दिया।

‘पर पापा भी तो मम्मी को मारते है। फिर हर बार सजा मम्मी को ही क्यों मिलती है ?’ नेहा प्रश्नवाचक दृष्टी से सोनल को देखने लगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy