Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Pradeep Soni प्रदीप सोनी

Abstract Thriller

3  

Pradeep Soni प्रदीप सोनी

Abstract Thriller

कंधे पर बन्दूक

कंधे पर बन्दूक

1 min
218


परमाणु क्षमता से परिपूर्ण रॉकेट्स 2 मिनट के अलर्ट पर तैनात थे दोनों देशों के बीच संबंध काफ़ी माँ – बहन हो चले थे और किसी भी समय किसी भी तरफ़ से हमला हो सकता था।

क्यूबा राष्ट्रपति ने लगातार प्रेम पत्र भेजने के लिए रूस पर दबाव बनाया मगर सही समय नहीं होने का हवाला देकर हमला रोके रखा गया और कुछ दिनों बाद राकेट निष्क्रिय कर हटा लिए गए।

अमेरिका के जस्ट बगल में फसा कुछ किलोमीटर का भीमकाय देश क्यूबा अपने देश में अमेरिका द्वारा की जा रही ऊँगली से परेशान था जिस से भड़क कर उसने रूस को क्यूबा में परमाणु मिसाइल सिस्टम लगाने की अनुमति दी। उस दौर में रूस – अमेरिका के बीच हीर – राँझा, रोमिओ – जूलिएट वाला प्रेम होता था। मिसाइल कई दिनों तक किसी भी समय हमले के लिए तैनात रही मगर हमला नहीं हुआ। और बाद में पैकअप कर वापिस रूस भेज दी गयी।

इस किस्से से हमे शिक्षा मिलती है दूसरे के कंधे पर बंदूक चलाने से कंधे भी चले जाते हैं और बंदूक भी इसलिए क्यूबा ना बने।


Rate this content
Log in

More hindi story from Pradeep Soni प्रदीप सोनी

Similar hindi story from Abstract