ग्यारह गोली
ग्यारह गोली


नक़ाब पहने कुछ फ़िलिस्तीनी दहशतगर्द होटल के कमरों में घुसे और वहां मौजूद 11 खिलाडियों को अगवा कर लिया । देखते ही देखते ख़बर आग की तरह पूरी दुनिया में फ़ैल गयी । इस्राइल सरकार से फ़ोन पर फ़िरोती में 234 गिरफ्तार फ़िलिस्तीनी आतंकवादी मांगे गए ।
“हम कोई मोल भाव नहीं करेंगे तुमने जो करना है करो और बदला लिया जायगा” इस्राइल सरकार ने दो टूक कहा ।
इस्राइल ने जर्मनी सरकार से स्पेशल आपरेशन की इज्जाजत मांगी जो नहीं दी गयी । किसी भी तरह की फ़िरोती ना मिलती देख सभी 11 इस्राइली खिलाडियों को अलग अलग घटना में मार दिया गया ।
इस्राइली प्रधानमंत्री गोल्डा मीयर ने एक एक मरे खिलाडी के घर ज़ाकर कसम खाई की बदला ज़रूर लिया जायगा । मोस्साद को काम दे दिया गया । कहते हैं कि दुनिया के हर कोने से ढूँढ ढूँढ कर आतंकवादियों को मारा गया और काफी के तो सर में 11 गोली मारी गयी थी हर खिलाडी के नाम की एक ।