STORYMIRROR

Dr. Vikas Kumar Sharma

Tragedy

3  

Dr. Vikas Kumar Sharma

Tragedy

कमाई

कमाई

1 min
328

            

"जल्दी से नहा लो, नहीं तो आज फिर ऑफिस में देर हो जाएगी।" लता रसोईघर से चिल्लाई।

"जा रहा हूँ। तुम नाश्ते की चिंता करो।" सुरेश ने तपाक से उत्तर दिया।

सुरेश ने बाथरूम की लाइट ऑन कर तौलिया खूंटी पर टांगा और नल खोल कर बाल्टी को नीचे रख दिया। इतने में उसके मोबाइल पर मैसेज की घंटी बजी। वह बाथरूम से बाहर निकल आया और जोर-जोर से पढ़ कर सबको मैसेज सुनाने लगा। "इस मैसेज को पाँच ग्रुप में भेजो और पाँच रुपये कमाओ।"

सुरेश मैसेज भेजने में व्यस्त हो गया।

बाथरूम की लाइट जगमगा रही थी और पानी झरने की तरह बहता हुआ बाल्टी से गिर रहा था।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy