STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Inspirational

5.0  

Aarti Ayachit

Inspirational

खुशियों के लिए अच्छी नई शुरुआत

खुशियों के लिए अच्छी नई शुरुआत

1 min
699


गुड़ीपड़वा त्यौहार नववर्ष के दिन

माँ ने कहा- हम कोई भी शुभ काम करने से पहले पूजा-पाठ करके ईश्वर से उस काम के सफल होने की प्रार्थना करते हैं बेटी।

तुम्हें पता है जब मम्मा छोटी थी ना, यानी मैं, मौसी और छोटे मामा सब बहुत एक्साइटेड रहते थे। सुबह जल्दी उठते, अच्छे बच्चों की तरह बात मानते, पूरे दिन पढ़ाई करते, जिससे हम पूरे साल ऐसे ही काम करते हैं। अगर इस दिन मिस भी हो गया तो कोई बात नहीं बेटी, जीवन में खुशियों के लिए अच्छी नई शुरुआत कभी भी की जा सकती है।।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi story from Inspirational