कैसे रुके भ्रष्टाचार?
कैसे रुके भ्रष्टाचार?
आफिस की रिवाल्विंग चेयर पर बैठे साहब के सामने उनके आफिस में काम करने वाले माली , ड्राइवर और पी.ए.तीनों ही खड़े थे।साहब ने माली से कहा -"तुम्हें मेरे बंगले पर ले जाने के लिए आफिस के गार्डन से ताजे फल और सब्जियां तोड़कर और पौधों के लिए स्टोर से खाद भी ले लेनी है। तुम्हें अभी थोड़ी देर ड्राइवर आफिस की गाड़ी में मेरे अपने बंगले पर ले जाएगा। फिर वहीं बंगले वाले गार्डन में पौधों की ट्रिमिंग करके वहां पौधों में के बीच -बीच उगी घास निकाल कर खाद देकर हल्का सा पानी लगाना है।चलो जल्दी से शुरू हो जाओ।"
"जी,साब जी।"-कहते हुए माली चला गया।
साहब ने अब ड्राइवर की ओर मुखातिब होते हुए बोले-"ड्राइवर अभी जब माली फूल और सब्जियां तोड़ ले तो उसे साथ लेकर मेरे बंगले पर छोड़ना है। उसके बाद वहां से मेरी श्रीमती जी को ऑफिस वाली गाड़ी में शाॅपिंग के लिए ले जाना है।चलो गाड़ी निकाल कर माली का इंतजार करो।"
"ठीक है,साहब।"-कहते हुए ड्राइवर भी आफिस से बाहर चला गया।
फिर अपने पी.ए. की ओर मुखातिब होते हुए बोले- " तुम मेरे लिए लगभग दस मिनट की अवधि तक बोला सकने वाला एक शानदार भाषण लिखो कि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार कैसे समाप्त किया जाए। भाषण में कुछ शेरो-शायरी भी आ जाए।इनका अच्छा असर पड़ता है।लोग तालियां भी इन्हीं पर बजाते हैं। आज शाम एक सभा को मुझे संबोधित करना है। जल्दी से लिखकर मुझे एक बार दिखा देना जिससे अगर जो बदलाव हो उसे अमेंड करके तीन बजे से पहले फाइनल कर सको।ठीक तीन बजे मुझे तैयार चाहिए।"
"यस सर।"-कहते हुए पी.ए.अपनी टेबल की ओर चल दिया।
ऐसे अधिकारियों के भरोसे हम भ्रष्टाचार समाप्त होने के स्वप्न देखते रहे तब तो दूर होने से रहा।हम सबको जागना होगा।
