STORYMIRROR

Varsha Sharma

Tragedy

2  

Varsha Sharma

Tragedy

गुंजाइश

गुंजाइश

1 min
275

देख लीजिए हो जाएगा एडमिशन कुछ तो गुंजाइश होगी।

कॉलेज में बेटी का एडमिशन कराने गए हुए पिता ने कहा हां मैं देखता हूं कुछ करूंगा ?

जी, जी बहुत मेहरबानी आपकी

मेहरबानी तो ठीक है, "बस आप कुछ हमारा भी ख्याल रखेगा।"

मतलब ख्याल कैसा ?

अरे क्या आप भी नहीं समझते, भाई हम आपकी इतनी बड़ी मदद कर रहे हैं तो उसका कुछ तो हमें मिलना चाहिए।

मैं गरीब क्या दे सकता हूं आपको।

अरे बहुत कुछ आपके पास तो ?

हम भी बाल बच्चे दार आदमी कुछ हमारा भी ध्यान करो गुंजाइश तो हम कर ही देंगे बस कुछ रुपया पेटी और एडमिशन पक्का।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy