STORYMIRROR

Varsha Sharma

Drama

2  

Varsha Sharma

Drama

इंद्रधनुषी रंग

इंद्रधनुषी रंग

1 min
384

रिया को होली तो पसंद है परंतु होली पर पति और उसके द्वारा आयोजित की गई पार्टियां पसंद नहीं थी।

कितना अच्छा रंगों का त्योहार है वह भी सोच रही थी कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार ही होना चाहिए और यह लोग अपनी पार्टी से माहौल को इतना गंदा कर देते हैं की दीवार में भी मन नहीं लगता। कितना अच्छा हो कि मैं इन लोगों को रोक पाऊं। लेकिन कुछ कहती तो पति गुस्सा हो जाते हैं।

तभी न्यूज़ चैनल पर देखा कि इस बार जहरीली शराब में 100 लोगों की जान ले ली।

यह खबर रिया के पति न्यूज़ में देख रहे थे और यह घटना होली से कुछ दिन पहले ही हुई तो मयंक, प्रिया का पति भी डर गया इस साल उसने पार्टी नहीं की। रिया को तो जैसे मन मांगी मुराद मिली बच्चों और परिवार के साथ होली की इंद्रधनुषी रंगों को पहली बार महसूस किया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama