Varsha Sharma

Children Stories Inspirational

4  

Varsha Sharma

Children Stories Inspirational

माँ ही काफी है

माँ ही काफी है

4 mins
249


,"फिफ्थ क्लास में हो अभी तक जिम्मेदारी नहीं आई|अब क्यों मुंह फुला कर बैठे हो ?तुमने कल क्यों नहीं बताया ?अभी स्कूल का टाइम हो रहा है चलो स्कूल चलो ,"|


"नहीं मैं नहीं जाऊंगा मैम् डाटेंगी ,"

,"अरे कल शाम को बता देना था मैं ला कर रखता ना, अब एंन् टाइम पर कहां से लाऊं?"पापा गुस्से से बोलेे


"लेकिन मम्मी तो कर देती थी।"

"हां पता है तुम्हारी मम्मी बड़ी महान है|", "आज स्वाति की मीटिंग है और वह कल ही घर से निकल गई थी।सब तैयारी करके गई थी बस स्कूल से आने के बाद बच्चों को लेना था ,राज को और अगले दिन स्कूल भेजना था ,लेकिन बच्चे खेल में व्यस्त हो जाते हैं।राज ने डायरी देखी नहीं डायरी में लिखा था| सामान और स्वाति होती तो चेक करती अगले दिन सुबह सुबह ये तमाशा चल रहा था।राज को गुस्सा आया वह बेटे को डांटने लगा , बेटा जाने के लिए तैयार नहीं था और पापा के गुस्से  को देख कर उदास हो गया। स्वाति ने तभी वीडियो कॉल किया क्योंकि मीटिंग 10:00 बजे थी अभी वह दूसरे स्टेट में है|, "तो पूछा क्या हुआ स्कूल की तैयारी हो गई ??पूछो अपने बेटे से रात को उसने बताया नहीं इसको कुछ सामान ले जाना था।और अब जिद करके बैठा कि मैं नहीं जाऊंगा, "स्वाति कहती है कि तुम आराम से बात करो , चलो मैं उसे समझाती हूं, "मेरी बात कराओ , उसके लिए तो मैं ही काफी हूं", रोनित मम्मी को देख कर रोने लग जाता , राज बोलते हैं कि रात को तो बताते नहीं सुबह-सुबह लंच बनाऊ, यह काम करू," अभी बहुत टाइम है, बताओ क्या लेकर जाना है मम्मी मैम को कुछ कराना है।उसके लिए छोटा कुशन और एप्रन मंगाया है| अरे !!इतनी सी बात... और मेरा बहादुर बेटा रो रहा है| अभी तो आधा घंटा है चलो मैं तुम्हें बताती हूं।क्या करना है यह प्रॉब्लम तो 5 मिनट में सॉल्व कर देंगे अरे क्या !!?तुम भी पागल बन रही हो अभी इतना टाइम कहां रहा है आधे घंटे में क्या बन जाएगा ??मेरे से तो नहीं हो पाएगा अच्छा राज तुम एक काम करो किचन में जाओ नाश्ता और लंच बना दो इस प्रॉब्लम के लिए मैं ही काफी हूं।वीडियो कॉल ऑन रखो और जैसे मैं कहती हूं वैसे करो रोनित मेरी अलमारी खोलो सामने जो पिंक कुर्ता रखा हुआ है ,इसको निकालो ध्यान से और थोड़ा जल्दी करना ठीक है।इसको को कैची से कट कर लो देखो मैं यह कागज लेकर आपको बताती जाऊंगी कहां से कट करना है ठीक है।और ग्लू गन लेकर आओ छोटी बहन जाकर ग्लु गन लेकर भाग कर आई| बच्चों को इंटरेस्ट आ गया था और उन्हें स्कूल भी जाना था तो जल्दी-जल्दी कर रहे थे कुर्ते को साइड से कट करा कर और आगे से कट करवा दिया सामने का भाग तैयार था| लेकिन मम्मी यह बंधेगा कैसे ऐसे में पकड़ कर थोड़ी रहूंगा ??

"हां बेटा बता रही हूं वापस इसी के साथ में एक सलवार होगी वह लेकर आओ और उसमें एक डोरी टाइप आपको दिख रहा है वह खींच लो और उसको तीन हिस्सों में कट करो बेटे ने ऐसा ही किया और ग्लू गन से उसको चिपका दिया दोनों तरफ डोरी चिपक बाकी गले में डालने के लिए बना दिया है | एप्रन तैयार हो गया 15 मिनट में|बच्चे खुश थे कि चलो एक चीज नहीं ले जा रहे तो कोई बात नहीं एक तो ले जाएंगे?


लेकिन रिया ने बोला "अब अपनी अलमारी खोलो जो आपकी पुरानी टीशर्ट है यह वाली निकालो जिस पर कार्टून करैक्टर बना हुआ है" बच्चों ने निकाली अब इसको बाजू से लेकर यहां से यहां तक कट कर दो।बच्चों ने कट कर दिया अब इसको एक साइड से ग्लू गन से चिपका दो और जो नीचे वाली साइड है इसमेंं मेरी कबर्ड में कॉटन रखी है ,वह भर दो लेकिन मम्मी कोटन कम रहेगी तो जो यह कटिंग पीस किया हुआ है यह भी इसी के अंदर बिछाकर डाल दो और दूसरी साइड भी ग्लू गन से चिपका दो यह आपका छोटा कुशन तैयार हो गया| कैसा लगा ???थैंक यू मम्मा आई लव यू मम्मा .......राज कुछ नाश्ता लेकर आए चलो तुम्हारा ड्रामा खत्म हुआ है तो नाश्ता कर लो मुझे भी फिर ऑफिस जाना है| दोनों बच्चे मुस्कुराते हुए अच्छा पापा ........ऐसा क्या जादू कर दिया मा ने हम कितना ही कर ले और यह मां तुम्हारी कुछ कर दे तुम खुश हो जाते हो मां के चमचे| नहीं पापा.....देखो मम्मा ने हमारी प्रॉब्लम सॉल्व कर दी।अब हम स्कूल जाएंगे नाश्ता दो फटाफट जल्दी करो पापा .....मम्मी को फ्लाइंग किस करके फोन काट देते हैं दोनों चीजें बैग में रख लेते हैं।एक तो दोनों चीजें तैयार हो गई और खुद से बनाई दोनों बच्चे बहुत खुश थे।और उधर स्वाति भी खुश थी कि पीछे आराम से स्कूल चले गए|

बच्चों को छोड़कर राज ने फोन किया रिया को कि सच में यार तुम सब कैसे कर लेती हो???ये सब... वह बोली यह मेरा ही नहीं सभी मां का यही हाल है|

सच है कि माँ अपने बच्चों की परेशानी में तुरंत समझदारी से काम लेती है जेंट्स तो थोड़ा जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और पैनिक हो जाते है लेकिन  मां  सहनशीलता से उसी प्रॉब्लम को सॉल्व करा देती है सही कहा गया है बच्चों के लिए मां ही काफी है।



Rate this content
Log in