STORYMIRROR

amit Rajput

Tragedy

2  

amit Rajput

Tragedy

घर की जिम्मेदारियां

घर की जिम्मेदारियां

1 min
315

अमीर होने का एहसास अच्छे कपड़े बढ़िया खाना और स्कूल जाना क्या होता है नेहा को नहीं मालूम था।

 क्योंकि जिम्मेदारी और मजबूरी में नेहा का बचपना कहीं खो सा गया था, नेहा को इस सब का पता ही नहीं चला क्योंकि गरीबी ने उसको इस तरह जकड़ रखा था।

शराबी बाप की डांट और परिवार का पालन पोषण ना करना, टीवी के बीमारी से ग्रस्त माँ की दवाइयों का खर्चा सब कुछ नेहा के ऊपर आ गया था। बेचारी करती भी तो क्या आखिर जिम्मेदारियां भी तो निभानी थी।

कभी अपने उम्र के बच्चों को उनके माता-पिता संग आइसक्रीम खाते हुए देख लेती, तो नेहा विचलित हो जाती और मन ही मन सोचा करती क्या मेरे जीवन में यह सब सुख नहीं है।

किंतु हार थक कर अपने दुखी मन को मना लेती और यह सोच लेती है कि परिवार की जिम्मेदारियां निभाने के लिए ही ईश्वर ने मुझे इस छोटी उम्र में यह सब कार्य दिए हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy