घर की जिम्मेदारियां
घर की जिम्मेदारियां
अमीर होने का एहसास अच्छे कपड़े बढ़िया खाना और स्कूल जाना क्या होता है नेहा को नहीं मालूम था।
क्योंकि जिम्मेदारी और मजबूरी में नेहा का बचपना कहीं खो सा गया था, नेहा को इस सब का पता ही नहीं चला क्योंकि गरीबी ने उसको इस तरह जकड़ रखा था।
शराबी बाप की डांट और परिवार का पालन पोषण ना करना, टीवी के बीमारी से ग्रस्त माँ की दवाइयों का खर्चा सब कुछ नेहा के ऊपर आ गया था। बेचारी करती भी तो क्या आखिर जिम्मेदारियां भी तो निभानी थी।
कभी अपने उम्र के बच्चों को उनके माता-पिता संग आइसक्रीम खाते हुए देख लेती, तो नेहा विचलित हो जाती और मन ही मन सोचा करती क्या मेरे जीवन में यह सब सुख नहीं है।
किंतु हार थक कर अपने दुखी मन को मना लेती और यह सोच लेती है कि परिवार की जिम्मेदारियां निभाने के लिए ही ईश्वर ने मुझे इस छोटी उम्र में यह सब कार्य दिए हैं।
