हास्य व्यंग, भोले का मोहल्ला
हास्य व्यंग, भोले का मोहल्ला


देश ही नहीं अपितु विदेशों तक प्रसिद्ध भोले के मोहल्ले के सुंदरीकरण और विकास की गाथा अपरंपार है आइए आपको भोले के मोहल्ले से अवगत कराते हैं, टूटी फूटी गड्ढों से परिपूर्ण ज्यादातर गलियां और, थर्ड क्लास के मेटेरियल का प्रयोग, भोले की मोहल्ले की विशेषताएं है गलिया और सड़कें इतने मजबूत है कि आप चाहे तो विमान भी यहां उतार सकते हैं, बारिश से उत्पन्न कीचड़ गंदी छींटे कभी लोगों का तो कभी बाइक और कारों की शोभा बढ़ाती हैं, यहां के गडर और सीवर ,पानी की पाइप लाइन में प्रयोग की गई सामग्री इतनी मजबूत है कि,
अंतरराष्ट्रीय लेवल के इंजीनियर यह देखने आते हैं कि इतना मजबूत और टिकाऊ मटेरियल कहां से और कैसे प्राप्त हुआ जो कि पूरी जिंदगी भर खराब नहीं होगी,भिन्न-भिन्न पार्को का निर्माण जो आज तक नहीं हुआ उसे देख कर मन इतना प्रसन्न होता है कि व्याख्या करना ही असंभव है,
स्वयं अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भी इतने प्रश्न है कि उन्होंने, कई बार माननीय नरेंद्र मोदी से अपील की है कि भोले के मोहल्ले को पर्यटक स्थल बना दिया जाए, भोले के मोहल्ले के पार्षद इतने ईमानदार औरअच्छे हैं कि पिछले दो-तीन वर्षों में एक बार भी मोहल्ले की स्थिति देखने नहीं आए,
जिससे यह पता पड़ता है कि भोले का मोहल्ला एक संपन्न और सौंदर्य से परिपूर्ण मोहल्ला है, भोले के मोहल्ले की एक प्रमुख विशेषता यह है , की यहां कभी भी फॉकिंग और सेंट्रलाइजर का प्रयोग नहीं किया जाता और ना ही डेंगू का भय है, क्योंकि सरकार द्वारा यहां के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य पर 50 करोड़ प्रति माह रुपए खर्च किए जाते हैं और भी बहुत सी विशेषता है जिसका उल्लेख गीनिश ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।