STORYMIRROR

BinayKumar Shukla

Tragedy Inspirational Others

3  

BinayKumar Shukla

Tragedy Inspirational Others

एक फोन कॉल और आप अरेस्ट हो जाएंगे

एक फोन कॉल और आप अरेस्ट हो जाएंगे

2 mins
136

स्पैम कॉल में लोन लेलो,कार्ड ले लो के कॉल तो बहुत आते थे पर इसके अतिरिक्त कुछ और प्रकार के फोन आते हैं और उनके झांसे में लोग डिजिटल अरेस्ट हो जाते हैं। 

मेरे पास भी ऐसे फोन खूब आते हैं। इस प्रकार के कॉलर की प्रक्रिया में सभा पहला चरण होता है फोन कॉल के माध्यम से आपका फोन नंबर वेरिफाई करना। किसी न किसी बहाने आपका फोन नंबर वेरिफाई किया जाता है उसके दो चार दिन बाद कॉल आती है।

इस प्रकार के कॉल में फेडेक्स कुरियर से अवैध समान की बात कही जाती है या बैंक खाते सील होने की बात या फिर आपके सिम को ब्लॉक किए जाने की बात होती है और फिर मोलतोल और डिजिटल अरेस्ट।

आजकल पहले ivr से आवाज आती है और फिर आगे एजेंट बात करते हैं। अक्सर देखा गया है कि एजेंट फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हैं,यदि आप उनकी अंग्रेजी में बात कर सके तो वार्ता आगे बढ़ती है अन्यथा बात समाप्त कर कॉल काट दिया जाता है। अबतक लगभग दस से अधिक ऐसे फोन सुन चुका हूं। कुछ की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग भी मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है ताकि लोग जागरूक हो सकें।

 इस प्रकार के कॉल में अक्सर पढ़े लिखे लोग ही फंसते हैं या फिर जो अपना सही नाम बता देते हैं।

 True caller भी उन्हें इस कार्य में सहयोग करता है। आपका सही नाम यदि टू कॉलर में दर्ज है तो फंसने में आसानी होती है। सबसे पहले टू कॉलर से अपना असली नाम हटा दीजिए। अबतक मेरी बातचीत केवल स्टेज 1 में ही समाप्त हो जाती रही है क्योंकि कॉलर को हमेशा मैं अपना नाम वही बताता हूं जो नहीं होता है।BINAY KUMAR SHUKLA आज ऐसा ही कॉल रिजर्व बैंक की ओर से(कॉलर ने खुद को रिजर्व बैंक का अधिकारी बताया) आया। शायद वह भूल गया कि आज रविवार है और बैंक बंद होता है। तैश में आकर हेलो होते ही मैं बोल पड़ा ....ड़ी के, आज छठवीं कॉल तुम्हारी आई है।अभी गलियां देना शुरू करूं तो सीधे लाइन और आकर अपनी औकात बता दोगे....

और बस उसने अपनी औकात बता दी और सजी ढकी गलियों की बौछार करता रहा। मैं उसको उकसाता रहा और वह गलियां देता रहा कॉल रिकॉर्ड होती रही...

और मैंने कुछ देर बाद कॉल काट दिया...

आशा है कि अब वह या उसके साथी कॉल नहीं करेंगे पर..कॉल तो आएगी ही...पुरानी पूरी कहानी इस वीडियो में है



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy