STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Tragedy Inspirational

2  

Shailaja Bhattad

Tragedy Inspirational

दूध वाला

दूध वाला

1 min
623

माँ, बहुत ज़ोर से पेट में दर्द हो रहा हैI कराहती हुई आन्या ने अपनी माँ से कहा। अभी एक घंटा पहले ही तो तूने दूध पिया है। अभी तक तो सब ठीक था फिर अचानक क्या हो गया। आन्या की माँ ने पूछा और तुरंत आन्या को अस्पताल लेकर गई I अस्पताल में पता चला कि, आन्या को फूड पाॅइजनिंग हो गई है। उसी दूध को शाम को जब आन्या की माँ ने पिया तो, उन्हें भी अस्पताल दौड़ना पड़ा। पूरा माजरा साफ था।

अगले दिन आन्या के पिताजी ने जैसे ही दूध वाला आया उसके सामने लैक्टोमीटर से दूध चेक किया और फौरन दूध को एफएसएसएआई में भिजवा दियाI टेस्टिंग से पता चला कि दूध में गंदा पानी मिलाया गया हैI दूध वाले को जब उसकी शिकायत दर्ज करवाने की बात कही गई तो घबराकर उसने अपना सच कबूल कर कहा कि, रास्ते में पड़ने वाली नदी का गंदा पानी मिलाता है और आगे से ऐसा न करने की कसम खाई, आन्या के पिताजी ने तुरंत ही उसकी शिकायत लोकल हेल्थ अथॉरिटी ऑफ इंडिया में दर्ज कराई। और सभी लोगों को इस धांधली के बारे में सूचित किया ताकि फिर कोई इसका शिकार न हो सके।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy