धूम्रपान का सच

धूम्रपान का सच

2 mins
412


“गर्भस्थ शिशु के लिये सिगरेट का धुआँ भी हानिकारक होता है।“

या “धूम्रपान सेहत के लिये हानिकारक है।“ ऐसे विज्ञापन आपको जगह जगह मिल जायेंगे पर दिल का क्या करें। कुछ निषेध ऐसे होते हैं जिन्हें मानने में दिल साथ नहीं देता।

कुछ ऐसा ही हमारे साथ हुआ जब नुक्कड़ पर अक्सर ही उसे भद्रजनों के होठों पर सजते देख हमारी सोई हुई इच्छा अचानक बलवती हो कर हमारे मन मस्तिष्क पर इतनी छा गयी कि अब सोते जागते हमें बस वो ही दिखने लगी मन में विचार आता कि काश एक बार हम भी उसे होठों से लगा पाते तभी एक दिन मौक़ा पाकर यह इच्छा भी पूरी कर डाली पर यह क्या, ज्यों ही उसमें प्राण वायु फूँकने के लिये के लिये हम उसे लाइटर की प्रज्वलित अग्नि के पास ले गये वो अट्टहास कर हँसने लगी, और बोली-

हाऽ हऽ अपने होठों पर सजा कर अरे तुम क्या मुझको आग लगा कर फूँकोगे। पहले तुम मुझको जला कर राख करोगे फिर मैं तुमको जला कर ख़ाक में मिला दूँगी। घबरा कर हमारी नींद खुल गयी। देखा जो सिगरेट सबकी नज़रों से छुपाकर रखी हुई थी वह वैसी ही पड़ी थी। वह हमें ख़ाक में मिला कर अपनें इरादे में कामयाब होती उससे पहले ही झट से उसे उठा कर तोड़ कर कचरे के डिब्बे में फेंक आई।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational