STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Abstract

4  

Bhavna Bhatt

Abstract

चिराग तले अंधेरा

चिराग तले अंधेरा

1 min
195


एक प्रखर डोकटर अरविंद भाई थे उनका पूरे शहर में नाम था उनके यहां दस साल बाद बेटे का जन्म हुआ उसका नाम सुमीत रखा वो बड़ा हुआ उसे पढ़ने के लिए भेजा पर वो पढ़ाई मे ध्यान देता नहीं और हर रोज मारपीट करता और शिक्षकों को भी गाली गलोज करने लगा..

स्कुल में अरविंद भाई को बुलाया और सभी बातें बताई..

अरविंद भाई ने उसे लागवग और पैसे के जोर से देहरादून होस्टल में रखा पर यहां भी पढ़ाई-लिखाई नहीं किया और भागकर घर आ गया..

अरविंद भाई ने बहुत प्रयास किया पर उसने पढ़ाई नहीं की और आवारागर्दी करने लगा.. पूरे शहर और समाज में सभी कहने लगे कहा अरविंद भाई जैसा सज्जन इन्सान और कहां सुमीत आवारा लडका सच्च में चिराग तले अंधेरा इसे कहते हैं...



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract