बरकत
बरकत
"देखो आलोक मैं तुम्हारा जीजा बाद में हूं, दोस्त पहले हूं।"
"जी"
"अभी 1 साल भी नही हुआ शादी को और तुम दोनों झगड़ने लगे"?
"बात रुचि ने आगे बढ़ाई थी।"
"ठीक है, लेकिन हाथ उठाना सही नही, बड़े बुजुर्ग कहते है औरत घर की लक्ष्मी होती है..उस पर हाथ उठाने से घर की बरकत कम होती है"
पास बैठी बेटी नीना बोल उठी "पापा इसलिए ही आपको 2 साल से बिजनेस में नुकसान हो रहा है।
