STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy

4  

Vimla Jain

Tragedy

बड़े घर की हिम्मत वाली बहू

बड़े घर की हिम्मत वाली बहू

4 mins
165

बड़े घराने की विषय बड़ा अच्छा है। सुनने में बहुत अच्छा लगता है । बड़ा घराना बड़ा किस रूप में पैसे के रूप में इज्जत के रूप में या समाज में दिखावे के रूप में। मगर जो एक बार बड़े घराने के नाम से मशहूर हो जाते हैं, उनके अंदर झांक कर कोई नहीं देखता है कि असलियत क्या है। हर गांव में कोई ना कोई बड़ा घराना जरूर कहलाता है । कोई ना कोई कोठी जरूर मशहूर होती है कि कोठी वाली अम्मा जी, कोठी वाली भाभी, कोठी वाले फलाना, चलता रहता है ।उस कोठी के अंदर क्या चल रहा है।

उस बड़े घराने के अंदर क्या चल रहा है। अंदर के क्या राज है ,वे उसमें रहने वाले ही समझ सकते हैं। दूसरा कोई नहीं।दूसरों के सामने तो सब बनावटी ही रहता है। अपवाद सब जगह होते हैं। बहुत सारे घराने ने तो अच्छे होते हैं। और यह बड़े घराने वाले अपने नाम को भुनाने के लिए किसी गरीब घर की बेटी को अपनी बहू बना कर उस पर अत्याचार करने पर भी नहीं चूकते हैं जब किसी तथाकथित ऊंचे घराने का रिश्ता किसी साधारण परिवार में आ जाए ,तो लोग समझते हैं कि उस परिवार की लड़की के तो भाग्य खुल गए।मगर ऐसा होता नहीं है। इसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता है। मगर मारे खुशी के साधारण परिवार के लोग उसकी पूरी छानबीन नहीं करते। इसी का एक किस्सा मैं आपको बताती हूं ।वह दसवीं क्लास की परीक्षा देकर अपने मामा के घर गई ।मामा के घर करीब एक महीना रही होगी। कि 1 दिन उसके पापा जी उसको लेने आए बोले चल तेरा रिश्ता तय करना है । बहुत बड़े परिवार से रिश्ता आया है।तू बहुत किस्मत वाली है ।उस लड़की ने थोड़ी आनाकानी करी ,नहीं मैं पढ़ना चाहती हूं ।उसके मामा मामी ने भी बोला कि आप इसको पढ़ने दो। अभी शादी मत करो। मगर उसके माता-पिता पर तो अपनी लड़की की इतने अच्छे परिवार में शादी करने का रिश्ता हाथ से निकल ना जाए ,यह भूत सवार था ।

वह साधारण मध्यम परिवार से भी ज्यादा उनकी परिस्थिति नहीं थी । मगर उनके पिताजी का थोड़ा नाम था। सामने वालों ने सोचा साधारण परिवार है लड़की अच्छा है ।गांव की लड़की है। होशियार है ,काम में तो मेरे तो हमारे लड़के के सारे अवगुण छुप जाएंगे ।बराबरी के परिवार में तो कोई लड़की देगा नहीं, यह सोच कर के उन लोगों ने यह रिश्ता भेजा था ।और लड़की के पिता माता पिता और परिवार के दूसरे लोग सब अति उत्साह में आकर के उस लड़की की बात को मान्य ना रख करके ना ज्यादा छानबीन करी,उन्होंने खाली उनके पिता का नाम थाऔर उन लोगों की बड़ी बड़ी माइंस थी। इसलिए उन लोगों ने शादी तय कर दी। उसके बाद में उसकी धूमधाम से शादी भी कर दी ।

असलियत तो शादी के बाद ही पता लगती है ना ,शादी के बाद में उस लड़की से ना तो उस घर वालों का रवैया अच्छा था। ना उसके पति का। सुबह से लेकर रात तक काम करने का सबका हंसते मुंह सामना करने का । हां रहने का सज धज कर के ।क्योंकि परिवार का नाम खराब ना हो ।मगर बहू को बिचारी को सुबह से लेकर के 12:00 बजे तक बिल्कुल आराम नहीं। पति की भी बेरुखी समझ में नहीं आई।

पहले तो उसने अपने मां बाप से भी बात करने की कोशिश करी पर मां-बाप ने समाज का ,और कि तेरे में कुछ गलती होगी ।यह सब कह करके उसको चुप कर दिया। बोले अब तो तेरे को वही ही रहना तेरे लिए इस घर के दरवाजे बंद ।बेचारी क्या करती।वहीं रही, थोड़े दिन बाद ही उसको पता लग गया कि उसका पति का किसी शादीशुदा औरत के साथ में अफेयर चल रहा है । और घर वालों को इस बात का पता था मगर घर वाले उससे उसको छुड़वा नहीं पा रहे थे।और इन लोगों को अंधेरे में रखकर उसकी शादी करी । जब लड़की ने देखा ने पियर वालों ने मुंह मोड़ लिया है तो उसने घर के अंदर अपनी आवाज उठाई ।उसके साथ ससुर बहुत नाराज हुए और उन्होंने उनको पहले तो जायदाद से बेदखल करने की धमकी दे दी। और फिर उसको बोलते हैं तू यहां से निकल जा।

उसने बोला मैं क्यों निकलूंगी अगर निकल गई तो आपकी बदनामी होगी तो आपकी बदनामी होगी ,सोच लो ।उस लड़की ने भी बहुत होशियारी रखी। विपरीत परिस्थितियों में स्थिति का सामना करा। अपना हक नहीं छोड़ा ।और अपने बच्चों का हक नहीं छोड़ा ।और उसके हक का पैसा लेकर के और वह वहां से अलग हो गई। और अपने बच्चों को बहुत ही अच्छी तरह से पाल रही है ।अपने पति के साथ हैं आज भी ।मगर स्थिति यह है कि उसका पति उससे नजर नहीं मिला पाता है। क्योंकि उसको दूसरी लड़की ने भी छोड़ दिया है। और बच्चे भी उसके पति का सम्मान नहीं करते हैं ।मगर वह बच्चों को अपने पति को कुछ बोलने नहीं देती है मगर बच्चे सब समझते हैं। अच्छे बड़े बच्चे हैं। और बहुत ही काबिल हैं ।अपनी मां का बहुत ध्यान रखते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy