बात ऐसे बनी
बात ऐसे बनी


कई दिनो से फ़िल्म नही देखी थी। सो प्रोग्राम बना ही लिया। हम दोनों में अच्छी दोस्ती है। वे 60 की ,मैं 32 की। टिकट ली, पॉपकॉर्न लिए और जम गए दोनों।
उनके साथ उन्ही की आयु की 4 महिलाएं बैठ गईं। एक बोली ," मज़ा आ गया। 3घंटे उसकी शक्ल नही देखूंगी। फिर मां की तरफ मुहँ करके बोली ," लगता है आप भी अपनी बहू से ब्रेक लेने आई हैं। फिर मेरी तरफ देखते हुए हंसते हुए बोली, आपकी बेटी है ? माँ ने मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा," बहू है "।
मैं मुस्कुरा दी। उस महिला का चेहरा देखने लायक था। पूरी फिल्म के दौरान उसने हमारी तरफ मुँह नहीं किया।