STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Drama Inspirational Others

2  

Priyanka Gupta

Drama Inspirational Others

आत्मविश्वास day-2

आत्मविश्वास day-2

1 min
111

रेखा के साथ और प्रोत्साहन से बद्रीनाथ भारतीय विदेश सेवा के लिए चयनित हो गए थे। रेखा ने घर और बाहर की जिम्मेदारियों का बहुत ही अच्छे से निर्वहन किया था । 


प्रशिक्षण के बाद बद्रीनाथ को पहली पोस्टिंग लंदन में मिली। सीधी सादी रेखा लंदन नहीं जाना चाहती थी । लेकिन वह रेखा के मना करने के बावजूद उसे साथ लेकर गए। 

लंदन में जाने के बाद ,बद्रीनाथ के लिए एक ऑफिसियल वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया । 

"मुझे इंग्लिश बिलकुल नहीं आती और वहाँ कामकाजी महिलाओं के बीच मैं सीधी-सादी भारतीय गृहिणी क्या बात करूँगी ?

मेरी वजह से कहीं आपका मज़ाक न बन जाए।" रेखा ने बद्रीनाथ के साथ ऑफिसियल पार्टी में जाने से मना करते हुए कहा।

" तुम एक साधारण महिला नहीं हो। आज तुम्हारी वजह से ही हम यहाँ हैं। अपनी मातृभाषा हिंदी में तुम कुशल गृह प्रबंधन के बारे में आत्मविश्वास से बात करना, तुम किसी से भी कम नहीं हो।" बद्रीनाथ ने समझाया।

रेखा पार्टी में आत्मविश्वास के आभूषण पहनकर गयी, जो उसके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा रहे थे । उसने अपने पति बद्रीनाथ की सलाहानुसार बातचीत की। वहाँ उपस्थित महिलाएँ रेखा के अनुभव बहुत ही आतुरता से सुन रही थी और बद्रीनाथ दूर खड़े मुस्कुरा रहे थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama