STORYMIRROR

mohammed urooj khan khan

Inspirational Others

4  

mohammed urooj khan khan

Inspirational Others

आज्ञाकारी बेटा

आज्ञाकारी बेटा

10 mins
307

जब मेरे ससुर जी का देहांत हो गया था उसके कुछ दिन बाद ही घर का बटवारा होने लगा था कहने को मेरी सास अभी जिन्दा थी लेकिन उन सब के बावजूद घर में बटवारे की बात ने तूल पकड़ ली थी।


और फिर एक दिन ऐसा आया की मेरे पति और उनके भाइयों ने मिलकर जो भी कुछ था सबका बटवारा कर लिया अब उस घर में रहना मुश्किल सा हो गया था एक तो वो छोटा बहुत था उसी के साथ मेरे पति के अलावा उनके दो छोटे भाई और भी थे जिनकी भी शादी हो चुकी थी और उनका भी अपना परिवार था


इस वजह से उस छोटे घर को किसी एक को देना ही सही सौदा था नहीं तो फिर किसी और को बेच कर सब अपने अपने हिस्से के पैसे लेकर चले जाते


वो घर जहाँ कहने को मेरी भी बहुत सी यादें थी आखिर कार मेरा ग्रह प्रवेश उसी घर में ही तो हुआ था और मेरे दोनों बच्चे भी तो उसी घर में आये थे उनकी भी बहुत सी यादें जुड़ी थी


उसी के साथ मेरी सास ने भी अपनी सारी जवानी उसी घर में बितायी थी लेकिन अब शायद उस घर को छोड़ने का समय आ गया था क्यूंकि तीनों भाइयों में से किसी के पास भी इतना पैसा नहीं था कि कोई उसकी कीमत बाकि दोनों भाइयों को चुका देता मेरे पति की भी छोटी सी नौकरी थी उस पर दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की उन्हें अच्छी परवरिश देना भी तो हमारा ही काम था।


आखिर कार अच्छे दामों में वो घर बिक गया सबको बराबर का पैसा मिल गया लेकिन अब एक समस्या थी की माँ किसके पास रहेगी क्यूंकि सबने अपनी अपनी सहूलियत के हिसाब से घर ले लिया था किसी का दूर था तो किसी का कोसो दूर मेरे पति जो की घर के बड़े बेटे थे और अपने माता पिता के आज्ञाकारी बेटे भी उन्होंने बिना किसी से कुछ राय मशवरा लिए बिना ही माँ का हाथ थामा और बोले घर को तो मैं नहीं बचा सका बटवारे से लेकिन माँ को मैं बटने नहीं दूंगा घर का बड़ा बेटा होने के नाते माँ मेरे साथ ही रहेगी चाहे तो तुम लोग उनसे मिलने आ सकते हो या फिर वो भी तुमसे मिलने जा सकती है।


ये कहना था उनका दूर खड़ी मेरी दोनों देवरानियों के चेहरे पर एक मुस्कान सी झलक आयी एक मुसीबत जो उनके ऊपर से टल गयी थी मुझे तो अपने पति के इस फैसले पर बहुत गुस्सा आया था एक तो उनकी तनख्वाह भी इतनी नहीं थी ऊपर से हमारे भी दो बच्चे थे जो की बड़े हो रहे थे बाकि देवरों के तो अभी बच्चे भी छोटे है और वो कमा भी अच्छा लेते है माँ उनके पास अच्छे से रह सकती थी बुढ़ापे की वजह से आये दिन बीमार भी रहती थी पता ही नहीं कौन सी धुन में इतना बड़ा फैसला कर लिया था मेरे पति ने


उस समय तो मैंने बर्दाश्त कर लिया था क्यूंकि अभी तो नए घर में भी जाना था वहाँ का रहन सहन भी देखना था लेकिन मैं चुप बैठने वालों मैं से नहीं थी आज नहीं तो कल अपने श्रवण कुमार पति को समझा बुझा कर माँ को देवरों के हवाले करवा ही देती क्यूंकि हमारा ही गुजारा मुश्किल से हो पाता था पहले तो सब साथ थे तो सब मिल बाट कर कर लिया करते थे अब तो उन्होंने सारी जिम्मेदारी अपने सर ही ले ली थी।


कुछ दिन गुजर गए थे घर सही था हम सब का मन लगने लगा था पर ना जाने क्यू मेरी बूढ़ी सास मेरी आँखों में हरदम खटकती रहती मुझे लगता था कि मेरी देवरानियाँ सही रही वो आराम से अपने अपने घरों में अकेले राज कर रही है बिना किसी रोक टोक के बिना किसी सास के रोक टोक के और यहां मैं अपने श्रवण कुमार पति की वजह से फंस गयी हूँ


उनका आज्ञाकारी बेटा बनने के चककर में मेरे घर का बजट बिगड़ रहा था उनके बाकि बेटों ने तो आकर भी नहीं पूछा की माँ केसी है और एक ये है कि ज़ब तक माँ को अपने हाथ से खाना और दवाई नहीं खिला देते खुद एक निवाला नहीं खाते थे


एक दिन तंग आकर मैंने कह ही दिया " माँ का कुछ सोचा आपने "

तब वो बोल पड़े " किस बारे में "


"यही की उनकी दवा दारू सब आप ही कर रहे हो उनके बाकि दोनों बेटों को भी कुछ एहसास दिलाओ बोलो उनसे की माँ को कुछ दिन अपने पास रखे या सिर्फ आप ही उनके आज्ञाकारी बेटे बनकर रहना चाहते हो " मैंने कहा।


ये सुन वो बोल पड़े " ये फैसला तो मैंने उस दिन ही कर दिया था कि माँ मेरे साथ रहेगी अगर वो मिलना चाहे या वो उनसे मिलना चाहे तो कोई रोक टोक नहीं है अगर वो नहीं माँ से मिलना चाहते है तो इसमें मैं क्या कर सकता हूँ, और शायद माँ को भी उनकी याद नहीं आती है वरना वो मुझसे कह देती "


"इसका मतलब माँ अब हमेशा यही रहेगी ठीक कहा ना मैंने " मैंने कहा गुस्से से।

"हाँ, और कहा जाएगी माँ बेटे के घर नहीं रहेगी तो फिर कहा जाएगी " मेरे पति ने कहा।


"ठीक है फिर, माँ की ही देखभाल करो अपनी सारी तनख्वाह उनके ही हाथ मैं जाकर रखो मैं जा रही हूँ मायके जानते हुए भी कि आपकी चिड़िया के दाने जितनी तनख्वाह है उस पर आपके खुद के भी दो बच्चे है एक बेटा है एक बेटी है कल को उसकी शादी करनी है बेटे को पढ़ा लिखा कर अपने पैरों पर खड़ा करना है और उस पर आपने माँ को भी अपने साथ रख लिया उनकी दवाएं उनका भी खर्चा अब आप पर ही है " मैंने गुस्से से कहा


लेकिन वो गुस्सा न करते हुए प्यार से बोले " देखो शीतल वो मेरी माँ है, जिस तरह हमें अपने बच्चों की परवाह है वैसे ही उन्हें हमारी भी थी ज़ब उनका समय था तो उन्होंने किया अब हमारा समय है और मैं तुमसे कुछ कब कह रहा हूँ उनके लिए कुछ करने को, मैं हूँ उनका बेटा ज़ब तक जिन्दा हूँ मैं उनकी देखभाल करूँगा धन और मन दोनों से "


"मन से ही कर सकते है आप धन तो आपके पास है ही नहीं, आपके बाकि दोनों भाई आराम से अपने बीवी बच्चों के साथ मजे में है मैं पहले भी जेठानी होने की वजह से पिसती थी अब भी पिस रही हूँ सोचा था बटवारा हो जाएगा तो थोड़ा सुकून मिल जाएगा चार पैसे बच जाया करेंगे लेकिन नहीं आपने तो मुझसे मेरी वो ख़ुशी भी छीन ली माँ को ही परमानेंट अपने पास रखने का फैसला ले लिया " मैंने गुस्से में कहा था।


इस बार भी वो मुस्कुराते हुए बोले " चिंता क्यू करती हो भाग्यवान? ये मैं तुम्हारे लिए ही तो कर रहा हूँ और अपने लिए


मुझे लगा कि शायद माँ के पास कुछ खजाना होगा जिसके बारे में इन्हें पता होगा शायद इसलिए ही माँ को अपने साथ लाये होगे


लेकिन इस बार भी मेरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया ज़ब मैंने उस सवाल का जवाब पूछा कि किस तरह मेरा और आपका फायदा होगा माँ को अपने साथ रखने पर


उन्होंने जवाब में कहा तुम जानती हो मेरी माँ के तीन बेटे है उसके पास रहने के लिए कोई ना कोई ठिकाना है अगर मैं नहीं रखूँगा तो दूसरा भाई रख लेगा वो नहीं रखेगा तो कुछ दिन को तीसरा भाई रख लेगा इस तरह वो कही न कही रहकर अपना गुजारा कर ही लेगी


लेकिन क्या तुमने अपने बारे में सोचा है हमारा एक ही बेटा है और एक ही बेटी है, जिसे शादी के बाद अपने पति के घर चले जाना है तुम और मैं बेटे के ही आसरे पर आ जाएंगे क्यूंकि मैं भी कब तक कमाऊंगा आज नहीं तो कल थक जाऊंगा इसलिए ही तो अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर तालीम दिलाऊंगा ताकि वो हमें बुढ़ापे में संभाल सके


अब तुम बताओ ये सब उसे कौन समझायेगा मैं और तुम ही ना, अगर मैं आज अपनी माँ की देखभाल करूँगा उसका ख्याल रखूँगा उसका आज्ञाकारी बेटा बन कर उसकी सेवा करूँगा तब ही तो कल को मेरा बेटा ये सब देख कर बड़ा होगा और उसे लगेगा की हाँ जिस तरह पापा ने दादी को संभाला था उसी तरह मैं भी संभालूंगा यही तो एक फर्ज़ होता है बेटे का


अगर मैं भी माँ को छोड़ देता अपने दोनों भाइयों के आसरे पर तो मैं अपने बेटे से भी यही उम्मीद करता की वो भी एक दिन हमें यूं ही छोड़ देगा क्यूंकि बच्चे वही सीखते है जो माँ बाप उन्हें सिखाते है और दिखाते है और बच्चे सब समझते है सब कुछ देखते है


अब तुम ही बताओ क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूँ, क्या तुम चाहोगी की बुढ़ापे में तुम इधर उधर की ठोकरें खाती रहो क्यूंकि आज नहीं तो कल बुढ़ापा तो आना ही है हमेशा जवान थोड़ी रहोगी


उनकी बातें मुझे समझ नहीं आ रही थी, या फिर मैं चाह कर भी समझ नहीं पा रही थी उस समय तो मुझे सब कुछ अच्छा ही नजर आ रहा था और जो बुरा नजर आ रहा था वो थी मेरी सास उस समय तो मैंने ये भी कह दिया था कि मेरा बेटा ऐसा नहीं निकलेगा कितना प्यार करता है वो मुझसे


तब उन्होंने कहा कि मेरे भाई भी अपनी माँ से बहुत प्यार करते थे लेकिन ज़ब तक ज़ब तक उनका खुद का परिवार नहीं था अब देखो कितने महीने गुजर गए है पलट कर भी नहीं देखा है


मैंने इस बात का भी कोई ना कोई जवाब दे ही दिया मैं तो बस चाहती थी कि किसी तरह अपने पति के ऊपर से आज्ञा कारी बेटे का भूत उतार दूँ पर शायद वो कोई भूत नहीं था जिसे उतारा जा सके मरता क्या ना करता काफ़ी देर बहस कर सो ही गयी और फिर उस दिन के बाद से थोड़ी बहुत बहस हो ही जाती थी।


मेरी सास भी बुढ़ापे की वजह से कुछ न कुछ कहती ही रहती थी कुछ का तो मैं जवाब दे देती थी और कुछ को इग्नोर कर देती थी


आखिर कार समय पँख लगा कर उड़ता गया पता ही नहीं चला कब दिन हफ्तों में और हफ्ते महीनों में और महीने साल में गुजर गए मेरी सास भी इस दुनिया से जा चुकी थी मेरे सीने से एक बोझ हल्का हो गया था।


बच्चे बड़े हो गए थे बेटी की तो शादी भी हो गयी थी और वो विदेश में सेटल हो गयी थी और बेटा अच्छी जगह नौकरी पर लग गया था उसकी भी शादी हो गयी थी सब अच्छा था लेकिन तब ही पति का देहांत हो गया एक्सीडेंट में उस दिन के बाद से मैं अकेली हो गयी थी।


और तो और पति के अचानक चले जाने की वजह से मानो बुढ़ापा भी जल्द ही गले आ लगा था बहु भी अपने रंग दिखाने लगी थी अब मुझे डर था कि कही मेरा इस घर से निकाला न हो जाए ठीक उसी तरह जैसी मेरी देवरानियों के बच्चों ने उन्हें वृद्ध आश्रम का मुंह दिखा दिया है कही मैं भी वैसे ही किसी रोज़ न निकाली जाऊँ


लेकिन मेरे दिल को तसल्ली ज़ब हुई ज़ब मैंने अपने बेटे को अपने पति की तरह मेरी खिदमत करते देखा उस दिन मुझे आभास हुआ कि मेरे पति सही थे उन्होंने जो फैसला लिया था उसका परिणाम आज मुझे जीते जी देखने को मिल गया उन्होंने सही कहा था बच्चे जो देखते है वही करते है हर माँ का यही ख्वाब होता है कि उसके बच्चें आज्ञा कारी हो लेकिन सोचने से कुछ नहीं होता है उन्हें दिखाना भी पड़ता है कि किस तरह आज्ञाकारी बेटा या बेटी बना जाता है


आज मैं बहुत खुश होती हूँ ज़ब तक मेरा आज्ञाकारी बेटा मानव मुझसे आकर आशीर्वाद नहीं ले लेता है शाम को सबसे पहले मेरे पास आता है मुझसे बातें करता है मेरा हाल चाल पूछता है और तो और मेरी दवाएं भी मुझे जबरदस्ती खिलाता है कही मैं बीमार न पड़ जाऊ और तो और इस बुढ़ापे में भी ज़ब मैं बहुत खांसती हूँ इन सब के बावज़ूद उसने मुझे अपने बाजु वाले कमरे में ही रखा है जहाँ मैं रहती थी कि कहीं मुझे कुछ हो ना जाए और वो दूर हो तो उसे पता ही नहीं चले।


उन्होंने ठीक कहा था वो सब हमारे लिए ही कर रहे थे पर मैं उस दिन समझ नहीं पायी थी जवानी के नशे में जो थी अब उतर गया है तो समझ गयी हूँ।



समाप्त.....



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational