STORYMIRROR

monika kakodia

Romance

3  

monika kakodia

Romance

यूँ देखना तेरा

यूँ देखना तेरा

1 min
251

लगा कर लाल बिंदियाँ को

मैं तेरे सामने आयी

तो जैसे पलकें

तेरी

जपकना भूल जाती हैं


तेरा एक टक यूँ

देखना मुझको

और फिर देखते रहना

मुझे मग़रूर करता है

क्या ये ही प्यार है


सोचने को मजबूर करता है

की इस जहाँ में तेरे लिए

एक खास मैं ही हूँ

तेरी उलझी ज़िंदगानी की

आस मैं ही हूँ


तेरा यूँ देखना मुझको

मेरी जान लेता है

अजी तुम देखते हो यूँ की

जैसे तेरी हर परेशानी का

एक हल मैं ही हूँ


तेरा आज मैं

रोशन

कल भी मैं ही हूँ

ये फ़िक्र तक नहीं की

देखते हुए जो कोई देख ले तुमको

और जानता हो हुनर


 वो आँखें पढ़ने का

ना सारे राज खुल जाएं

ना हम बदनाम बन जाएं

तेरा यूँ देखना मुझको

कहीं मसला ना बन जाये

यूँ देखते हो तुम.....!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance