STORYMIRROR

Geeta Sharma HM KV Khandwa

Tragedy

3  

Geeta Sharma HM KV Khandwa

Tragedy

यह नजारा

यह नजारा

1 min
218

कोविड-19 का यह नजारा ना सोचा था,

किसी ने भी कितना डरावना होगा,

सब कुछ यू बदल जाएगा,

कुछ अच्छा तो कुछ बुरा होगा,

किसी ने सोचा ना था यह नजारा कितना डरावना होगा

अच्छा हुआ इसने परिवार मिलाएं,

अच्छा हुआ इसने इंसान आत्मनिर्भर बनाए,

परंतु कई जीवन बीमार कर श्मशान पहुंचाए,

किसी ने सोचा ना था यह नजारा कितना डरावना होगा।

 

अच्छा हुआ विद्यालय, कॉलेज और यूनिवर्सिटी,

ऑनलाइन और पेपरलेस हुए,

अच्छा हुआ कार्यालय के कार्य घर से ऑनलाइन संचालित हुए,

अच्छा हुआ जो पर्यावरण प्रदूषण कम हुआ,

परंतु कई लोग पलायन करते हुए,

यातनाएं झेलते हुए वीरगति को प्राप्त हुए,

किसी ने सोचा ना था यह नजारा कितना डरावना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy